22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडावर नदी पर बना ब्रिटिशकालीन लोहा पुल जर्जर

मंडावर नदी पर बना ब्रिटिशकालीन लोहा पुल जर्जरफोटो – मंडावर नदी पर जर्जर पुल.प्रतिनिधि, बांकेबाजारस्टेट हाइवे-69 पर बांकेबाजार स्थित मंडावर नदी पर बना ब्रिटिशकालीन लोहे पुल काफी जर्जर स्थिति में है. इस पुल के पूर्वी छोर पर टूटे हुए भाग पर लोहे की मोटी चादरें डाल कर आवागमन किया जा रहा है. इस रोड से […]

मंडावर नदी पर बना ब्रिटिशकालीन लोहा पुल जर्जरफोटो – मंडावर नदी पर जर्जर पुल.प्रतिनिधि, बांकेबाजारस्टेट हाइवे-69 पर बांकेबाजार स्थित मंडावर नदी पर बना ब्रिटिशकालीन लोहे पुल काफी जर्जर स्थिति में है. इस पुल के पूर्वी छोर पर टूटे हुए भाग पर लोहे की मोटी चादरें डाल कर आवागमन किया जा रहा है. इस रोड से हर दिन जनप्रतिनिधि व कई आला अफसर गुजरते हैं, लेकिन पुल की सुध लेनेवाले कोई नहीं है. यह पुल कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी, जब इस पुल के टूटे हुए पूर्वी छोर पर डाली गयी लोहे की मोटी चादर भारी वाहन के गुजरने से धंस गया, जिससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुल के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद अर्द्धनिर्मित ड्रायवर्सन से होकर जाम में फंसे वाहनों को पार कराया गया. मंगलवार को पुन: उक्त गड्ढे पर लोहे की मोटी चादरें रख कर आवागमन शुरू किया गया. गौरतलब है कि यह मार्ग जिला मुख्यालय गया से होकर रानीगंज, इमामगंज, डुमरिया, कोठी व सलैया सहित झारखंड को जोड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें