अलौली : स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा इचरूआ परिसर में मंगलवार को प्रखंड बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के अधिकांश बैंक के शाखा प्रबंधक व संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता एलडीएम सजल चटराज ने की. एलडीएम ने पूर्व की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक की शाखा जिम्मेदारी से कार्य करें. लाभकारी योजनाओं का लक्ष्य शत प्रतिशत ससमय पूरा करें. विभिन्न शाखाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए बताया कि बैठक से पहले अपना प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर बैठक में भाग लेने को कहा.
उन्होंने कहा कि पीएमजीपी योजना, ऋण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि में तेजी लायें. प्रखंड कार्यालय द्वारा एक प्रतिनिधि की उपस्थिति अवश्य ही होनी चाहिए, जो नहीं हो पाती है. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
संयोजक बीओबी के शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि समय पूर्व सूचना देने पर भी कई शाखा प्रबंधक अनुपस्थित रहते हैं या फिर प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करा पाते हैं. बैठक में सनोखर, सहसी,हरिपुर,कॉपरेटिव बैंक , बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.