15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??????? ????? ?? ???????? ????? ??????? ????????? ??????

गणितज्ञ रामानुज जयंती पर जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रर्दशनी आयोजित प्रतिनिधि, दुमकामहान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग एवं साइंस फॉर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल में 43वां जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकु ने की. जवाहरलाल […]

गणितज्ञ रामानुज जयंती पर जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रर्दशनी आयोजित प्रतिनिधि, दुमकामहान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग एवं साइंस फॉर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल में 43वां जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकु ने की. जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय समावेशी विकास के लिए विज्ञान व गणित है, तथा उप विषय स्वास्थ पोषण और स्वच्छता, संसाधन प्रबंधन, उद्योग, कृषि, खाद्य सुरक्षा, आपदा प्रबंधन,गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए गणित है. विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि सह माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. इसके विषय सामाजिक सरोक ार से जुड़े होते है. प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली के सदस्य डाॅ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन को गणितज्ञ की उपलब्धि रामानुजन स्थिरांक, थीटा फलन आदि से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. वहीं प्राचार्य डा सत्येंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों द्वारा विद्यालय में भी विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने पर बल दिया और कहा कि बच्चे पूर्व से ही मॉडल पर अपना विचार स्पष्टता के साथ रख सके. विज्ञान प्रदर्शनी में प्लस टू जिला स्कूल के अयन बोस उद्योग, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय राजीव नयन कृषि व खाद्य सुरक्षा एवं श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के आदित्य कुमार को आपदा प्रबंधन के पर प्रस्तुत किये गये मॉडल के लिए इनका चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च विद्यालय हंसडीहा, उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, उच्च विद्यालय चकलता गंद्रकपुर, उच्च विद्यालय कड़हलबील अंबा, उच्च विद्यालय कुमिरदाहा सहित अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शिशिर कुमार घोष ने किया. ………………………………………….फोटो22 दुमका 29 व 3029. मंचासिन निर्णायक मंडली के सदस्य.30. मॉडल का प्रर्दशन करते छात्र…………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें