अब एटीएम से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन -आरबीआइ के नोटिफिकेशन के बाद विभिन्न बैंक ने शुरू की कवायद – एटीएम सेंटर पर मशीन में दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन का विकल्प वरीय संवाददाता, भागलपुरमार्च से बैंकिंग ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक की शाखा का चक्कर नहीं लगाना होगा. आरबीआइ ने ग्राहक को एटीएम सेंटर से रजिस्ट्रेशन सुविधा देने का निर्देश दिया है. सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद आरबीआइ ने इसे सभी बैंक को लागू करने के लिए कहा है. आरबीआइ के नये निर्देश के आने से जल्द ही एटीएम के जरिये मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन संभव हो सकेगा. बैंक अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए अभी कैश बैक और कई तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं. आरबीआइ का नया निर्देश एटीएम प्रयोग की दिशा में अहम साबित होगा. अभी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग आदि के माध्यम से ग्राहक को दिया जा रहा है. सुविधा होगी अपग्रेड मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए ऑनलाइन या बैंक ब्रांच जाना होता है. 31 मार्च 2016 से यह सुविधा बैंक अपने एटीएम सेंटर पर देगा. एटीएम से यह सुविधा अन्य चीजों की जानकारी की तरह होगी. एटीएम के माध्यम से बैंकिंग रजिस्टेशन का विकल्प आयेगा. उसके बाद अकाउंट की पूरी जानकारी का विंडो खुल जाएगा. मांगी गयी जानकारी को क्लिक करते-करते मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. मोबाइल बैकिंग का पासवर्ड संबंधित खाता धारक के घर पर आ जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सफल रही स्कीम आरबीआइ के चीफ जनरल मैनेजर नन्दा एस दबे के अनुसार, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ बैंक में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एटीएम से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की सुविधा चलायी थी. इस सुविधा के सफल होने के बाद इसे विस्तार से लागू करने का निर्णय हुआ.
BREAKING NEWS
अब एटीएम से मोबाइल बैंकिंग रजस्ट्रिेशन
अब एटीएम से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन -आरबीआइ के नोटिफिकेशन के बाद विभिन्न बैंक ने शुरू की कवायद – एटीएम सेंटर पर मशीन में दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन का विकल्प वरीय संवाददाता, भागलपुरमार्च से बैंकिंग ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक की शाखा का चक्कर नहीं लगाना होगा. आरबीआइ ने ग्राहक को एटीएम सेंटर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement