22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल में सम्मानित हुए पांच शक्षिक व शक्षिाधिकारी

जिला स्कूल में सम्मानित हुए पांच शिक्षक व शिक्षाधिकारी फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : सम्मानित शिक्षक व शिक्षाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर ———–राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल के प्रशाल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक शिक्षा उषा कुमारी […]

जिला स्कूल में सम्मानित हुए पांच शिक्षक व शिक्षाधिकारी फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : सम्मानित शिक्षक व शिक्षाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर ———–राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल के प्रशाल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक शिक्षा उषा कुमारी थी. मौके पर शिक्षक रामानंद ठाकुर, महेंद्र झा, खगडि़या डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह, बांका डीइओ अभय ठाकुर एवं आदेशपाल गरीब प्रसाद दास को फूल-माला पहना कर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा उपनिदेशक उषा कुमारी ने कहा कि आज दो तरह का विदाई हो रहा है. एक उनके लिए जो अपना सेवा पूरा कर चुके हैं तथा दूसरा उनके लिए जो इस विद्यालय से प्रोन्नत हो कर दूसरे जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं. जो आज विद्यालय के सेवा से निवृत्त हो रहे हैं, उनकी कमी तो यहां के शिक्षकों व छात्रों को तो खलेगी. किंतु जो इस विद्यालय से प्रोन्नत हो कर दूसरे जिले में अपना योगदान दे रहे हैं, वे अपने सेवा काल में और भी बेहतर योगदान दें. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल का इतिहास गरिमा पूर्ण रहा है. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी. यहां के छात्रावास में ही रह कर उन्होंने अपनी पढ़ाई की थी. इसके अतिरिक्त कई विभूति इस विद्यालय के छात्र रहे. जिसे कभी भी भुला नहीं जा सकता है. जिला स्कूल के प्राचार्य नारायण प्रसाद यादव ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक आज दूसरे जिले में सम्मानित पद पर हैं, जो इस विद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है. यह सम्मान समारोह तो महज एक औपचारिकता है. असल में तो जिन्होंने अपना योगदान एक लंबे समय तक इस विद्यालय में दी है वहीं उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है. जिसे भूले से भी विद्यालय परिवार नहीं भूल सकता है. मौके पर भारतीय स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुरेंद्र यादव, कौशल किशोर पाठक, प्रो. शब्बीर हसन सहित अन्य गणमान्य लोग व दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें