जमालपुर : आतंकवादी संगठन द्वारा दिल्ली से खुल कर बिहार की ओर आने वाली किसी भी ट्रेन को सीरियल बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी को रेल पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस धमकी को देखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने स्वयं कमान संभाल लिया है.
उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों के सहयोग से मंगलवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में गहन तलाशी अभियान चलाया. रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देश की राजधानी के एक इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के रिपोर्टर को तथाकथित आइएसआइएस आतंकवादी संगठन द्वारा मेल कर धमकी दी गई है कि आने वाले दिनों में देश की राजधानी से चल कर बिहार पहुंचने वाली किसी ट्रेन को सीरियल बम ब्लास्ट से उड़ा दिया जायेगा.
इसको लेकर रेल पुलिस जिले को हाइ एलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि धमकी को देखते हुए साहेबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में विशेष चौकसी बरते जाने को कहा गया है. इसके तहत ट्रेनों के स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों के सामानों की गहन तलाशी ली जा रही है.
इसी क्रम में उन्होंने स्वयं अप विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सामानों की तलाशी ली. मौके पर डीएसपी रेल अरुण कुमार दूबे, थानाध्यक्ष कृपा सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.