क्रिसमस खुशियों का पर्व है (न्यू)लाइफ रिपोर्टर पटनाक्रिसमस प्रभू ईसा का जन्म का त्योहार है. यह खुशियों का पर्व है इसलिए इस दिन कई घरें रंग-बिरंगी रौशनी से सजी होती है. ऐसे में कई लोग एक-दूसरे को तोहफे बांटते हुए अपनी-अपनी खुशी जाहिर करते हैं. इससे भी अधिक खुशी मिलती है. प्रभू यीशू के जन्म पर. प्रभू यीशू का जन्म गौशाला में हुआ था, जहां रेशम से लिपटा हुआ शिशु दिखायी देता है. कई विद्धान उन्हें देखने जाते हैं. क्रिसमस से जूड़ी कुछ ऐसी ही बातें सुनने को मिली कारमेल हॉल में. यहां मंगलवार को द टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग, बिहार द्वारा क्रिसमस मिलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर संस्था के सेक्रेटरी एमटी खान, जेनरल सेक्रेटरी युएसपी ठाकुर और ट्रेजरर इंदु ठाकुर मौजूद थे, जिन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए आपस में एकता रखने का संदेश दिया. संस्था का उद्देश्य विभिन्न समुदाय के बीच सदभाव एवं भाईचारा रखना, अनेक धर्मों के आदर्श से संबंधित गोष्ठी और सम्मेलन आयोजन करना. मौके पर कई स्टूडेंट्स भी मौजूद थी, जिन्हें क्रिसमस से जुड़े कई तरह की जानकारी मिली.
क्रिसमस खुशियों का पर्व है (न्यू)
क्रिसमस खुशियों का पर्व है (न्यू)लाइफ रिपोर्टर पटनाक्रिसमस प्रभू ईसा का जन्म का त्योहार है. यह खुशियों का पर्व है इसलिए इस दिन कई घरें रंग-बिरंगी रौशनी से सजी होती है. ऐसे में कई लोग एक-दूसरे को तोहफे बांटते हुए अपनी-अपनी खुशी जाहिर करते हैं. इससे भी अधिक खुशी मिलती है. प्रभू यीशू के जन्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement