अग्निकांड में दो घर जले प्रतिनिधि,कुर्साकांटाकुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खेसरैल वार्ड संख्या 08 में मंगलवार को अग्नि कांड में दो घर जल का राख हो गये. अग्नि पीडि़त मधु पासवान व बिजलू पासवान पिता गोनर पासवान ने बताया कि इस अग्नि कांड में कपड़ा, बरतन अनाज व नकदी सहित चालीस हजार रुपये के संपत्ति के नुकसान होने की बात बतायी. अग्निपीडि़तों ने बताया कि घटना की सूचना सीओ वीरेंद्र सिंह , थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद को दी गई है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अनुश्रवण का दिया निर्देश-बीइओ ने किया बीआरपी के साथ बैठकप्रतिनिधि, कुर्साकांटाआदर्श मध्य विद्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में प्रभारी बीइओ मंसूर आलम ने बीआरपी व सीआरसी को विद्यालय में पठन पाठन को सुचारु रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विद्यालय के दीवारों पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, थाना , अस्पताल को मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए . बीइओ ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विशेष अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीआरपी अरविंद राम, बिजेंद्र मंडल, शाहनवाज आदिल, कलानंद कामत सीआरसी कमलेश भारती, हरिओम मंडल, मदन सिंह, प्रफुल्ल चंद्र दीपक, हरिओम मंडल, मो दिलशाद, आलोक कुमार, रूबी कुमारी, कामदेव झा, सुशील कुमार सुमन,सिकटी प्रखंड के वरीय बीआरपी राजेश मिश्र व विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
अग्निकांड में दो घर जले
अग्निकांड में दो घर जले प्रतिनिधि,कुर्साकांटाकुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खेसरैल वार्ड संख्या 08 में मंगलवार को अग्नि कांड में दो घर जल का राख हो गये. अग्नि पीडि़त मधु पासवान व बिजलू पासवान पिता गोनर पासवान ने बताया कि इस अग्नि कांड में कपड़ा, बरतन अनाज व नकदी सहित चालीस हजार रुपये के संपत्ति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement