7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ? ???? ???? ?? ???? ????

ब्रेनटियुस व मीनू सिंह ने मारी बाजी 160वां संताल परगना स्थापना दिवस पर रन फॉर टीबी का आयोजन क्विज में अशोक कुमार दास रहे पहले स्थान परसफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया प्रतिनिधि, दुमका160वां संताल परगना स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर के डीसी चौक में रन फॉर टीबी […]

ब्रेनटियुस व मीनू सिंह ने मारी बाजी 160वां संताल परगना स्थापना दिवस पर रन फॉर टीबी का आयोजन क्विज में अशोक कुमार दास रहे पहले स्थान परसफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया प्रतिनिधि, दुमका160वां संताल परगना स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर के डीसी चौक में रन फॉर टीबी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता गोटा भारोत सिदो कान्हू हुल बैसी, जिला खेलकूद संघ व जिला स्वास्थ समिति यक्ष्मा नियंत्रण द्वारा संयुक्त रूप से की गयी थी. अवसर पर पुरुष व महिला प्रतिभागियों के बीच रन फॉर टीबी एवं स्कूली बच्चों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्व पुलिस अधीक्षक सिदो हेंब्रम, जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ मनोज कुमार व खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने हरी झंडी दिखाकर किया. रेस में पुरुष वर्ग से ब्रेनटियुस मरांडी ने प्रथम, रंजीत किस्कू ने द्वितीय, दायनियल किस्कू ने तृतीय एवं महिला वर्ग से मीनू सिंंह ने प्रथम, अनिता किस्कू ने द्वितीय तथा सबिना मरांडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इधर क्विज में अशोक कुमार दास व राकेश हांसदा को को प्रथम, चंदन कुमार दे व रवि कुमार मरांडी को द्वितीय और शिवम झा व राकेश हेंब्रम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ईजी सोरेन, पीके हेंब्रम, फादर सुलेमान, डाॅ सुशील मरांडी, सुलेमान मरांडी, जिला यक्ष्मा केंद्र के मो कमाल पिंटु, विनय कुमार दास, उज्ज्वल सोरेन, राकेश रंजन, आनंद हांसदा, सिद्धौर हांसदा, मनोज कुमार, सिसिलिया मरांडी, कुंदन झा, डाॅ सोनत किस्कू, हेमलाल हांसदा, सुशांत मुर्मू, गंगाधर राय आदि मौजूद थे…………………………………..फोटो22 दुमका-32 व 3332. प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि. 33. दौड़ के लिए कतार बद्ध महिला प्रतिभागी……………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें