एएमसी जांच के लिए बेड जरुरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण कमियों पर लगी कर्मचारियों व अधिकारियों को फटकार डाॅक्टर की कमी व दवाओं के स्टॉक की भी हुई जांच फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (सदर)स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर जांच टीम ने अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी के साथ साथ दवाओं की स्टॉक पंजी का भी अवलोकन किया. वरीय उप समाहर्ता शशांक कुमार के नेतृत्व में डाॅ विजय कुमार व शिव कुमार ने तीन घंटे से अधिक समय तक सदर अस्पताल में जांच किया. महिला वार्ड में एएमसी रजिस्टर, फाॅर्म व बेड नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए महिला चिकित्सक को फटकार भी लगायी. जांच टीम ने कहा कि एएमसी जांच के लिए बेड जरूरी है. बेड नहीं होने की दिशा में जांच कैसे की जाती है. जिले के किसी भी पीएचसी में महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर भी अफसोस जताते हुए कहा कि इस संबंध में सरकार को लिखा जायेगा. इलाज से संबंधित कई सामग्री सदर अस्पताल में नहीं रहने पर भी नाराजगी जतायी गयी. टीम ने कहा कि जांच के दौरान सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल वारिसलीगंज में कई सामग्री के नहीं रहने के संबंध में डीएम को अवगत कराया जा रहा है. जांच प्रतिवेदन सरकार को सौंपने की बात कही गयी. इस मौके पर सदर अस्पताल के कई रोगियों ने समस्या से अवगत कराना चाहा, तो जांच टीम ने यह कह कर अनसुना कर दिया कि टीम व्यवस्था की जांच करने आयी है न कि रोगियों की शिकायत सुनने. टीम के इस व्यवहार से रोगियों में नाराजगी व्याप्त है. जांच टीम सोमवार को वारिसलीगंज के रेफरल अस्पताल की भी जांच कर रिपोर्ट तैयार की है. सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद शायद जिले के अस्पतालों की दशा में सुधार आ सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई जांच टीम सदर अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है. रिपोर्ट के आधार पर कितना सुधार हुआ यह सबके सामने हैं.
एएमसी जांच के लिए बेड जरुरी
एएमसी जांच के लिए बेड जरुरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण कमियों पर लगी कर्मचारियों व अधिकारियों को फटकार डाॅक्टर की कमी व दवाओं के स्टॉक की भी हुई जांच फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (सदर)स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement