17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार व यूपी के लोगों का होगा लाभ

बिहार व यूपी के लोगों का होगा लाभ कर्मनाशा नदी के कारीराम खजुरी घाट पर यूपी सरकार करा रही पुल का निर्माण-फ्लैगसात करोड़ की लागत से बनाया जा रहा पुल प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के अकोल्ही पंचायत स्थित उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा से लगे कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित कारीराम खजुरी […]

बिहार व यूपी के लोगों का होगा लाभ कर्मनाशा नदी के कारीराम खजुरी घाट पर यूपी सरकार करा रही पुल का निर्माण-फ्लैगसात करोड़ की लागत से बनाया जा रहा पुल प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के अकोल्ही पंचायत स्थित उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा से लगे कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित कारीराम खजुरी घाट पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह की पहल पर करीब सात करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य जून 2016 में शुरू किया गया है. पुल बन जाने से दोनों राज्याें के दर्जनों गांवों के बीच की दूरी कम हो जायेगी. इससे सैकड़ों लोगाें का एक दूसरे राज्यों में आवागमन में सुविधा होगी. 20 वर्षों से बांस की चचरी पर झुलती रही लोगों की जिंदगी कर्मनाशा नदी को पार कर एक दूसरे राज्यों में जाने के लिए पिछले 20 वर्षों से लोग अपनी जिंदगी को दावं पर लगा कर इस नदी पर बने बांस की चचरी पुल से हो कर नदी पार करते रहे हैं. पानी नदी में कम रहने पर पीपा पुल एवं बरसात में पानी बढ़ने पर ठेकेदार द्वारा बांस का पुल तैयार कर लोगाें से सुविधा शुल्क भी लिया जाता है. चचरी पुल से नदी पार करने के एवज में प्रत्येक व्यक्ति दो रुपये, साइकिल सवार तीन रुपये, बाइक सवार 10 रुपये एवं मवेशी को पार करने पर 20 रुपये सुविधा शुल्क लिया जाता है. दोनों राज्यों के इन गांव के लोगाें की होगी सुविधा इस नदी पर पुल के निर्माण से बिहार के कारीराम, अकोल्ही, बड्ढ़ा, नुआंव, अवंती, कोनहरा, बहुअरा होते हुए रोहतास के कोचस बाजार के व्यवसायी एवं उत्तर प्रदेश के खजुरी, अरंगी, दिलदारनगर, इसिया, धनाढ़ी, सरैला, गाजीपुर, जमनिया सहित इस क्षेत्र के तमाम गांवों के लोग सुगमता से नि:शुल्क उक्त पुल के माध्यम से बिहार व यूपी में आवागमन कर सकेंगे. पीडब्ल्यूडी करा रहा पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए नदी में बिहार के हिस्से में पहले पाया का निर्माण कार्य शुरू कराया है. पुल निर्माण का जिम्मा सरकार ने पीडब्ल्यूडी को सौंपा है, जिसके संरक्षण में इस पुल का निर्माण किया जायेगा. क्या कहते हैं दोनाें राज्यों के लोगबिहार के कारीराम गांव निवासी हृदया नारायण सिंह, राम सुरेश सिंह, कमला सिंह, विजयमल चौधरी, सर्वजीत चौधरी एवं उत्तर प्रदेश के खजुरी के प्रधान अली शेर खां, मास्टर मेराज, सरफुद्दीन खां, अमानुल हक खां ने कहा कि सरकार इस नदी पर पुल का निर्माण करा कर दो राज्यों के लोगों को जोड़ने का काम किया है. इससे लोगों को आसानी से बड़े वाहनों के साथ आने-जाने में काफी सुविधा होगी. यह यूपी सरकार का सराहनीय कदम है.क्या कहते हैं पुल ठेकेदार पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार जावेद अहमद ने बताया कि मार्च 2015 में पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी. जून माह में कार्य शुरू किया गया जो युद्ध स्तर पर चल रहा है. जून 2016 तक इसे तैयार कर लिया जायेगा. लगभग सात करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाना है.फोटो:-2.कर्मनाशा नदी पर बन रहा पुल का पाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें