13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकिा ने सचिव व ग्रामीणों के साथ किया दुर्व्यवहार, सड़क जाम

शिक्षिका ने सचिव व ग्रामीणों के साथ किया दुर्व्यवहार, सड़क जाम -ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी का भी लगाया आरोप -लगभग दो घंटे के जाम के बाद पहुंचे डीपीओ, बीइओ व थानाध्यक्ष के समझाने के बाद हटा जाम फोटो:1-प्रतिनिधि, ताराबाड़ीउत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर की शिक्षिका वर्तिका वर्मा द्वारा विशिस के सचिव व ग्रामीणों […]

शिक्षिका ने सचिव व ग्रामीणों के साथ किया दुर्व्यवहार, सड़क जाम -ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी का भी लगाया आरोप -लगभग दो घंटे के जाम के बाद पहुंचे डीपीओ, बीइओ व थानाध्यक्ष के समझाने के बाद हटा जाम फोटो:1-प्रतिनिधि, ताराबाड़ीउत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर की शिक्षिका वर्तिका वर्मा द्वारा विशिस के सचिव व ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने व विद्यालय में शिक्षकों की कमी को ले विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोगों के साथ अररिया कुर्साकांटा मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर डीपीओ अब्दुर्रज्जाक, बीइओ विजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा लोगों को समझाये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि एक तो विद्यालय में शिक्षकों की कमी है और दूसरी ओर जो शिक्षक विद्यालय में हैं वे भी अक्सर देरी से विद्यालय आते हैं. इसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. समस्याओं को सुनते हुए डीपीओ ने बीइओ से तुरंत दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन का आदेश दिया. साथ ही विशिस को कहा गया कि वे बुधवार को बैठक कर दुर्व्यवहार करने वाली शिक्षिका के विरुद्ध प्रस्ताव लेकर कार्यालय को भेजें. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय में 750 बच्चे नामांकित हैं. जबकि दस शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें दो शिक्षक बंटी कुमार व अर्चना वर्मा का प्रखंड से उत्क्रमित मवि हड़िया बारा में समायोजन कर दिया गया. जबकि एक शिक्षक ज्योतिष कुमार सिन्हा लंबे समय से अवैतनिक अवकाश पर हैं. एक शिक्षिका कल्पना कुमारी अभी भी प्रतिनियोजन पर हैं. हालांकि उन्हें बीइओ द्वारा सात दिसंबर को ही अपने मूल विद्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया था. मगर उन्होंने अभी तक योगदान नहीं किया है. इसी क्रम में एक शिक्षिका वर्तिका वर्मा मंगलवार को दिन के 11 बजे विद्यालय पहुंची. इस पर विशिस के सचिव मोहन ठाकुर ने उनसे देर से आने का कारण पूछा. जिस पर वे आग बबूला हो गयीं और विशिस के सचिव के साथ-साथ ग्रामीणों के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद से ही मामला गरम हो गया और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया. किया गया दो शिक्षकों का प्रतिनियोजनशिक्षकों की कमी पूरा करने व विद्यालय में पठन पाठन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए दो शिक्षकों को तत्काल प्रतिनियोजित किया गया. प्रतिनियोजित शिक्षकों में आदर्श मवि पटेगना से कार्तिक कुमार झा व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ऋषिदेव टोला सगुना से गोपाल कुमार शामिल हैं. कहते हैं डीपीओ इस मामले में डीपीओ अब्दुर्रज्जाक ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने जो व्यवहार किया है वह अमर्यादित है. बीइओ को इस संबंध में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विशिस को भी कहा गया है कि वे विशिस की बैठक कर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें. शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें