17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सहायक अभियंताओं को मिला ट्रिपल प्रभार

चार सहायक अभियंताओं को मिला ट्रिपल प्रभार डैम सुरक्षा प्रकोष्ठ के उप निदेशक तक का प्रभार सहायक अभियंताओं को दिया गयाअभियंताओं का संकट झेल रहे जल संसाधन विभाग ने सहायक अभियंताओं की बढ़ायी जिम्मेवारी संवाददाता, पटना अभियंताओं का संकट झेल रहे जल संसाधन विभाग ने अपने सहायक अभियंताओं को एक-दो नहीं, तीन-तीन प्रभार दे दिया […]

चार सहायक अभियंताओं को मिला ट्रिपल प्रभार डैम सुरक्षा प्रकोष्ठ के उप निदेशक तक का प्रभार सहायक अभियंताओं को दिया गयाअभियंताओं का संकट झेल रहे जल संसाधन विभाग ने सहायक अभियंताओं की बढ़ायी जिम्मेवारी संवाददाता, पटना अभियंताओं का संकट झेल रहे जल संसाधन विभाग ने अपने सहायक अभियंताओं को एक-दो नहीं, तीन-तीन प्रभार दे दिया है. पहले से डबल प्रभार देख रहे कई सहायक अभियंताओं को पुन: और डबल प्रभार दिये गये हैं. जल संसाधन विभाग के समस्तीपुर यांत्रिक सिंचाई प्रमंडल में तैनात सहायक अभियंता दिनेश प्रसाद सिंह पहले से ही उसी प्रमंडल में कार्यपालक आभियंता का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे, अब उन्हें मुजफ्फरपुर सिंचाई प्रमंडल कार्यपालक अभियंता का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उसी तरह गया के गोह में सहायक अभियंता के पद पर तैनात अंबिका प्रसाद सिंह को औरंगाबाद का कार्यपालक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार पहले से ही मिला हुआ था, अब उन्हें गया के कार्यपालक अभियंता की भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पटना में सिंचाई यांत्रिक रुपांकण प्रमंडल में पदस्थापित हरिशंकर प्रसाद वर्मा को पहले से ही वाल्मी, पटना में कार्यपालक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था, अब उन्हें डैम सुरक्षा प्रकोष्ठ और सिंचाई यांत्रिक रुपांकण प्रमंडल में क्रमश: उप निदेशक और कार्यपालक अभियंता यांत्रिक का भी प्रभार दे दिया गया है. जल संसाधन विभाग ने इन सबके अलावा अरुण कुमार को वाल्मी में सहायक व यांत्रिक अभियंता का और विचित्र वीर्य सिंह को पांकी-मोहम्मदगंज के अलावा औरंगाबाद में कार्यपालक अभियंता का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें