एनआइआइएफटी ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजनप्रवेश परीक्षा की तिथि की भी हुई घोषणालाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइआइएफटी ने सत्र 2015–16 के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. इसके तहत 28 दिसंबर से छात्र ऑनलाइन www.niiftindia.com पर आवेदन कर सकते है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2016 रखी गई है. वही प्रवेश परीक्षा की तिथि 17 फरवरी 2016 निर्धारित की गयी है, जिसके परिणाम की घोषणा 15 मार्च 2016 को किया जायेगी. इसकी घोषणा सोमवार को होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कॉलेज के निदेशक इन्द्रजीत सिंह ने किया. ज्ञात हो कि 25 व 26 मई को सिचुएशन टेस्ट व काउंसलिंग रीस्पेक्टीवली का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाईन समेत और भी कोर्सेस कराये जाते है. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इस बार कॉलेज द्वारा टेस्ट जून की जगह फरवरी में लिया जाएगा इस मौके पर सतनाम सिंह लाइब्रेरियन ने बताया कि एनआइआइएफटी ने बीएससी इन फैशन डिजाइन आफ्टर टेन प्लस टू, बीएससी इन टेक्सटाइल डिजाइन अाफ्टर टेन प्लस टू, ग्रेजुएशन इन फैशन डिजाइन आफ्टर टेन प्लस टू, एमएससी इन गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी आफ्टर बीएससी, एमएससी इन फैशन मेकिंग एंड मैनेजमेंट आफ्टर बीएससी के क्रॉस कोर्स करवाये जा रहे है. इस मौके पर एनआइआइएफटी के द्वारा मंगलवार को वैसे बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो विगत दिनों पहल के द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता अभियान में अच्छा प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन एनआइआइएफटी मोहाली के द्वारा ही किया गया था जिनमें अलग-अलग स्कूलों से लगभग 95 छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में सफल बच्चों को एनआइआइएफटी के निदेशक द्वारा नगद राशि देकर मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया गया. फैशन की स्टडी कराती है एनआइआइएफटी एनआइआइएफटी संस्थान को 1995 में मोहाली में स्थापित किया गया था. फैशन व्यवसाय में प्रशिक्षित पेशेवरों के साथ उद्योग प्रदान करने के लिए एनआइआइएफटी मोहाली ने वर्ष 2008 और 2009 में दो केन्द्रों की स्थापना लुधियाना एवं जलंधर में किया गया था. इसका मोहाली कैंपस 6.27 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. यहां हर तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं हैं. जिसमें लाइब्रेरी, संसाधन केन्द्र , आर्ट स्टूडियो , आधुनिक प्रयोगशालाओं व नवीनतम विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से स्टडी करायी जाती है.
BREAKING NEWS
एनआइआइएफटी ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
एनआइआइएफटी ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजनप्रवेश परीक्षा की तिथि की भी हुई घोषणालाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइआइएफटी ने सत्र 2015–16 के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. इसके तहत 28 दिसंबर से छात्र ऑनलाइन www.niiftindia.com पर आवेदन कर सकते है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2016 रखी गई है. वही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement