17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित टोले में वर्षों बाद आयी बिजली, रोशन हुआ गांव

महादलित टोले में वर्षों बाद आयी बिजली, रोशन हुआ गांव दरौंदा़ गांवों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है़ यह बातें दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह ने दरौंदा प्रखंड के कोड़र महादलित टोले में ट्रांसफाॅर्मर का फीता काट कर उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि घर-घर […]

महादलित टोले में वर्षों बाद आयी बिजली, रोशन हुआ गांव दरौंदा़ गांवों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है़ यह बातें दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह ने दरौंदा प्रखंड के कोड़र महादलित टोले में ट्रांसफाॅर्मर का फीता काट कर उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि घर-घर तक बिजली पहुंचाना ही सरकार की उद्देश्य है़ उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, बिजली हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महादलितों के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है़ उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई व स्वच्छता के जिम्मेवार बनेंगे, तो गांव स्वर्ग बन जायेगा़ मौके पर विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, विजय प्रसाद वर्मा, सिसवन जदयू अध्यक्ष सुरेंद्र गिरि, हितेश कुमार, शिवपारस यादव, मुकेश यादव, संजय यादव, वीरू राज, बदन प्रसाद, मो चुन्नु, आशुतोष कुमार अभय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे़कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं : बीडीओदरौंदा़ प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पंचायत सचिवों की बैठक बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़, जिसमें योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में लापरवाही बरतनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी़ पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों को शीघ्र राशि देने, लक्ष्मीबाई योजना, नि:शक्त की राशि जलालपुर पंचायत में नहीं बांटे जाने पर कारण पूछा गया़ साथ ही तत्काल राशि उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया़ वृद्धावस्था पेंशन का खाता खोलने, मनरेगा, शिक्षा, सड़क नहीं बनाने, नाली बनाने, अतिक्रमण आदि की जांच कर रिपोर्ट देने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मनरेगा आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया़ बैठक में पंचायत सचिव अरुण कुमार सिंह, बृजभूषण प्रसाद, रामेश्वर साह, योगेंद्र सिंह, चंदेश्वर पाठक, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे़कंबल का वितरणसिसवन . थाना क्षेत्र के निरखापुर गांव में शिविर का आयोजन कर कंबल का वितरण किया गया़ स्थानीय निवासी अवधेश उपाध्याय ने ग्यासपुर, नवका टोला, साईंपुर आदि गांवों के सौ लोगों के बीच कंबल बांटे. मौके पर अरुण सिंह, उमेश सिह, केशव सिंह, सुरेश उपाध्याय, पृथ्वीनाथ उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे़सड़क किनारे रखे स्लीपर दे रहे दुर्घटना को दावतसीवान-छपरा मुख्य मार्ग के सड़क के किनारे रखे गये हैं स्लीपरफोटो़ 28 -सड़क के किनारे रखे स्लीपर दरौंदा़ पूर्वाेत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेल लाइन के निर्माण कार्य में देरी होने से सीवान-छपरा मुख्य मार्ग-85 के किनारे कई जगहों पर रखे रेलवे के स्लीपर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. सड़क के किनारे रखे स्लीपरों से आये दिन हादसे होने का आसार बना रहता है. रेलवे के संवेदक द्वारा स्लीपर नहीं हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश है़ दरौंदा प्रखंड के कोड़ारी खुर्द, लीलासाह के पोखरा, कमसड़ा तथा आसपास के गांवों के सड़कों के किनारे रेलवे के स्लीपर रखे गये है़ं ग्रामीण दारोगा प्रसाद, विनोद यादव, टुनटुन सिंह, सुरेंद्र यादव, गामा यादव, मुकेश सिंह, जमादार गिरि आदि ने जल्द-से-जल्द स्लीपर को हटाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है़ वहीं सीओ अशोक चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही रेलवे के माध्यम से संवेदक को स्लीपर हटाने को कहा जा रहा है़ धान की खरीदारी नहीं होने से किसान पेरशानदरौंदा़ पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसानों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ आगामी फसल की बोआई को देखते हुए किसानों के पास कोई चारा नहीं है, ऐसे में साहूकार मनमानी कीमत पर किसानों का धान खरीद रहे हैं. किसान तारकेश्वर सिंह, बालेश्वर राम, अवधेश सिह, शंभुनाथ सिंह, दूधनाथ यादव सहित कई किसानों ने सरकारी स्तर पर धान की खरीद शुरू करने की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें