नयी दिल्ली : दिल्ली से रांची जा रहा बीएसएफ का विमान आज सुबह 9.45 बजे के करीब दिल्ली के द्वारका इलाके के निकट बाडोला गांव व शाहबाद के निकट क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी दस लोग मारे गये हैं. इधर मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार बताया जा रहा है कि जिस प्लेन का आज हादसा हुआ उसी में गुरुवार को गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू यात्रा करने वाले थे.
Advertisement
बीएसएफ के इसी विमान से यात्रा करने वाले थे किरन रिजिजू !
नयी दिल्ली : दिल्ली से रांची जा रहा बीएसएफ का विमान आज सुबह 9.45 बजे के करीब दिल्ली के द्वारका इलाके के निकट बाडोला गांव व शाहबाद के निकट क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी दस लोग मारे गये हैं. इधर मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार बताया जा रहा है […]
गौरतलब हो कि 10 तकनीकी कर्मियों को लेकर रांची जा रहा बीएसएफ का एक छोटा विमान यहां आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही आज सुबह द्वारका के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग की लपटों में घिर गया. एटीसी और डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक, दो इंजन वाले सुपरकिंग विमान ने सुबह करीब नौ बज कर 37 मिनट पर उड़ान भरी और संभावित तकनीकी समस्या के बाद जमीन पर उतारने के प्रयास के दौरान यह एक पेड से जा टकराया.
दुर्घटनाग्रस्त विमान में मारे गये सभी लोगों की मरने की पुष्टि विमानन मंत्री महेश शर्मा ने की. घटनास्थल का जायजा स्वयं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिया. इस विमान हादसे से रांची में बीएसएफ कैंप में मातम पसर गया. यहां के बीएसएफ को लोग अपने साथी के आकस्मिक निधन से काफी मर्माहत हैं.
* पीडितों की पहचान
पीडितों की पहचान विमान के प्रमुख चालक और बीएसएफ के उप कमांडेंट भगवती प्रसाद भट्ट, एसएसबी के सेकेंड-इन-कमांड और विमान के सहचालक राजेश शिवरैन, उप कमांडेंट डी कुमार, इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार यादव, इंस्पेक्टर एस एन शर्मा, सब-इंस्पेक्टर – रविंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, सी एल शर्मा, एएसआई डी पी चौहान और कॉन्सटेबल के आर रावत के रुप में हुई है. बल के प्रवक्ता ने कहा कि कुल 11 सीटों वाला यह विमान वर्ष 1994-95 में बीएसएफ में शामिल किया गया था.
* क्या क्षमता से अधिक लोग होने की वजह से हुई दुर्घटना
इधर हादसे कैसे हुई इसकी जांच चल ही रही है, लेकिन मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार हादसे के लिए विमान में अधिक लोगों की सवारी को भी जिम्मेवार बताया जा रहा है. चश्मदीदों के अनुसार उड़ान के एक मिनट के अंदर की विमान ने यू टर्न ले लिया. हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है. इधर खबर है कि विमान काफी पुरानी हो चुकी थी. विमान को 20 साल पुराना बताया जा रहा है.
* पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये 10 जवानों के शव
विमान हादसे में आज यहां मृत अर्द्धसैनिक बलों के दस जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन शव एक जलाशय के बाहर पूरी तरह से जली हुयी अवस्था में मिले जबकि शेष शवों को जलाशय से निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement