नयी दिल्ली : लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने आज दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इस पर सरकार ने उनकी संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया.
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु होने पर बंदोपाध्याय ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि उन्हें कल जान से मारने की धमकी भरा एसएमएस आया. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे अज्ञात व्यक्ति की ओर से कल एक बजकर 25 मिनट पर एक मैसेज मिला. उसमें कहा गया कि मेरी हत्या कर दी जायेगी और मेरा शव कोलकाता ले जाया जायेगा. मैसेज की भाषा अपमानजनक है.’ तृणमूल सदस्य ने कहा, ‘‘ मैंने मैसेज का जवाब दिया और मुझे आज 2 बजकर 15 मिनट और 2 अजकर 24 मिनट पर फिर दो मैसेज मिले.
मैंने इस विषय को हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष उठाया है जिसका उल्लेख उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में किया और मुझसे सदन में इसकी जानकारी देने को कहा है. ‘ उन्होंने कहा कि आठ महीने पहले वह काफी बीमार थे तब उनके आवास पर डकैती हुई थी, उसके बाद उन्होंने आवास बदल लिया था. तृणमूल सदस्यों ने इस विषय पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से जवाब मांगा.
इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि गृह मंत्री आज सुबह हुई विमान दुर्घटना के स्थल पर गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अतीत में मुझे भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा था. मैं आश्स्वत करता हूं कि सरकार सदस्य की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठायेगी और इसे गंभीरता से लेती है. ‘