चंडीगढ़ : नशा शराब में होता तो नाचती बोतल. जी हां, शराब के प्रशंसकों का कहना है कि शराब में नशा नहीं होता है. शराबियों के इसी कुतर्क का समर्थन करते नजर आये हैं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार जयानी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं नहीं मानता कि शराब में नशा होता है.
Don't think liquor is an intoxicant, you can't call alcohol an intoxicant: Punjab Health Minister Surjit Kumar Jyani pic.twitter.com/kmpmYQRjcc
— ANI (@ANI) December 22, 2015
'Sharaab' (alcohol) is not an intoxicant, says Punjab Health Minister Surjit Kumar Jyanihttps://t.co/uIEBI5xfke
— ANI (@ANI) December 22, 2015
उन्होंने कहा कि हम शराब के लिए ठेके देते हैं. सरकार ने इसपर पाबंदी नहीं लगायी है. अगर इसमें नशा होता, तो सरकार इसपर प्रतिबंध लगाती. उन्होंने कहा कि सेना के लोग इसका सेवन करते हैं, पार्टी में शराब परोस जाती है, फिर यह कैसे कहा जा सकता है कि शराब में नशीली होती है.स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब देश में नशामुक्ति के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं और शराबबंदी की मांग की जा रही है.