पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनकी सरकार जनता की इच्छा के अनुसार ही कामकाज की प्राथमिकता तय करेगी. वे महागंठबंध न सरकार की एक माह पूरा होने पर बातचीत में कहा कि जनता से बातचीत के बाद ही सरकार की प्रायोरिटी तय या कामकाज का एजेंडा तय होगा. अलग से कोई एजेंडा बनाकर जनता पर नहीं थोपा जायेगा. इसके लिए वे लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल संबंधी प्रश्न के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जनता ने महागंठबंधन को मैंडेट दिया है. फिलहाल यह मुद्दा नहीं है कि कौन लीड करेगा कौन नहीं? सबसे पहले राज्य के विकास का काम करना है. वहीं तेजस्वी के बड़े भाई और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम किसी पीएम और मेटेरियल के फेरे में नहीं हैं. हमलोगों को सिर्फ और सिर्फ राज्य का विकास करना ही एजेंडा है.
30 को मिलेंगे नितिन गडकरी से
राज्य में एनएच सड़क निर्माण से संबंधित परियोजनाओं पर विमर्श करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 30 को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मि लेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने मिलने के लिए समय दिया है.