कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के पास रखे नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे. नेताजी के परिजनों ने इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री बुधवार को मास्को के लिए अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि नेताजी के कुछ परिजनों ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर उन्हें मामला रूसी राष्ट्रपति के समक्ष उठाने का अनुरोध किया था. नेताजी के परिजनों का मानना है कि रूसी फाइलों में नेताजी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हैं. यह 1945 के 18 अगस्त के बाद उनकी गतिविधियों को सामने लाने में सहायक होगा.
नेताजी के परिजन चंद्र कुमार बोस ने कहा कि प्रधानमंत्री नेताजी से जुड़े रहस्य को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राजभवन में एक पुस्तक के लॉच के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह कहा. श्री बोस ने कहा कि भारत व रूस सरकार पहले ही इस मुद्दे पर बात कर रही हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूसी विदेश मंत्री सर्जेइ लावरोव का सहयोग मांगा है.