19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और भाजपा समर्थकों में संघर्ष, पथराव-लाठीचार्ज

रायगंज. पिछले दिनों कोलकाता में भाजपा नेताओं एवं समर्थकों के ऊपर पुलिस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को रायगंज में पार्टी के कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान जमकर बवाल हुआ. दिन के करीब तीन बजे बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक एवं नेता जुलूस के शक्ल में रायगंज के कर्णझोड़ा स्थित जिला शासक के कार्यालय पहुंचे. […]

रायगंज. पिछले दिनों कोलकाता में भाजपा नेताओं एवं समर्थकों के ऊपर पुलिस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को रायगंज में पार्टी के कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान जमकर बवाल हुआ. दिन के करीब तीन बजे बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक एवं नेता जुलूस के शक्ल में रायगंज के कर्णझोड़ा स्थित जिला शासक के कार्यालय पहुंचे. सुबह से ही भाजपा के इस आंदोलन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे.

डीएम कार्यालय परिसर में भाजपा समर्थक नहीं पहुंच सकें, इसके लिए वहां बेरीकेडिंग की गयी थी. भाजपा समर्थक जब कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान वहां पहुंचे तो बेरीकेडिंग तोड़कर डीएम कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की. पुलिस ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की. उसके बाद ही स्थिति ने गंभीर रूप धारण कर लिया. आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने भी रबड़ की गोलियां चलायी एवं आंसू गैस के गोले दागे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का भी सहारा लिया, जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. इस हालात के बाद पूरा डीएम कार्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

बाद में पुलिस ने वहां से सभी भाजपा समर्थकों को खदेड़ दिया. घटना में सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भाजपा नेताओं का दावा है कि पुलिस ने अकारण ही लाठीचार्ज किया है. भाजपा के लोग शांतिपूर्ण तरीके से कानून तोड़ो आंदोलन का पालन कर रहे थे. दूसरी तरफ पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार कर दिया है. इस घटना में भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभ्र रायचौधरी तथा भाजपा के प्रदेश नेता रीतेश तिवारी को भी चोटें आयी है़ं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया़ इस घटना में एक भाजपा समर्थक चंदन दास को गोली लगी है, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है़ उसे पहले रायगंज अस्पताल में भरती कराया गया़ बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया़

क्या कहते हैं भाजपा के जिला अध्यक्ष
भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभ्र रायचौधरी ने पुलिस पर अकारण गोली चलाने और लाठीचार्ज करने का तो आरोप लगाया ही है, साथ ही उन्होंने तृणमूल समर्थकों पर भी हमले का आरोप लगाया है़ उन्होंने कहा कि पुलिस की आड़ में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के जुलूस पर गोली और बम से हमला किया है़. तृणमूल समर्थकों द्वारा चलाई गयी गोली ही चंदन दास को लगी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें