डीएम कार्यालय परिसर में भाजपा समर्थक नहीं पहुंच सकें, इसके लिए वहां बेरीकेडिंग की गयी थी. भाजपा समर्थक जब कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान वहां पहुंचे तो बेरीकेडिंग तोड़कर डीएम कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की. पुलिस ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की. उसके बाद ही स्थिति ने गंभीर रूप धारण कर लिया. आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने भी रबड़ की गोलियां चलायी एवं आंसू गैस के गोले दागे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का भी सहारा लिया, जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. इस हालात के बाद पूरा डीएम कार्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
बाद में पुलिस ने वहां से सभी भाजपा समर्थकों को खदेड़ दिया. घटना में सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भाजपा नेताओं का दावा है कि पुलिस ने अकारण ही लाठीचार्ज किया है. भाजपा के लोग शांतिपूर्ण तरीके से कानून तोड़ो आंदोलन का पालन कर रहे थे. दूसरी तरफ पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार कर दिया है. इस घटना में भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभ्र रायचौधरी तथा भाजपा के प्रदेश नेता रीतेश तिवारी को भी चोटें आयी है़ं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया़ इस घटना में एक भाजपा समर्थक चंदन दास को गोली लगी है, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है़ उसे पहले रायगंज अस्पताल में भरती कराया गया़ बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया़