नेहरू रोड के जीटी बिल्डिंग के सामने सीपीआइ पार्टी दफ्तर के पास यह शिविर देर शाम तक चला. दिनभर चले इस शिविर में 600 से भी अधिक लोगों ने जेइ का टीका लगवाया. टीका लगवाने में वार्ड वासियों के अलावा दुकान-प्रतिष्ठानों के मालिक, कर्मचारी, कुली, रिक्शा-वैन चालकों ने भी काफी उत्सुकता दिखायी. श्रीमती मित्तल ने कहा कि वार्ड में इस शिविर का आज अंतिम दिन है.
इससे पहले तीन दिन वार्ड के अलग-अलग जगहों पर यह शिविर लगाया गया. शिविर के अंतिम दिन अधिक-से अधिक संख्या में लोग टीका लगवा कर लाभान्वित हो सकें, इसके मद्देनजर वार्ड काउंसिलर के अलावा भाजपा के जिला इकाई के सचिव कमेटी के सदस्य सुशील मित्तल, भाजपा वार्ड कमेटी के सदस्य सुशील मईंय्या, मनोज अग्रवाल, समाजसेवी राजू मित्तल, मुन्ना तिवारी, संतोष प्रसाद, वार्ड मास्टर पवन कुमार दिनभर डटे रहे. दूसरी ओर, निगम से सटे डाबग्राम-02 नंबर पंचायत क्षेत्र के माझाबाड़ी में भी तीन अलग-अलग जगहों पर यह टीकाकरण शिविर लगाया गया. इन शिविरों से 1200 से भी अधिक ग्रामीणों ने टीका लगवाया.