पौआखाली : सुखानी थाना क्षेत्र के पानीडुब्बी आदिवासी टोला के युवक मंगलू हेंब्रम की गला घोट कर दी गयी थी. उस हत्या मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने सुखानी पुलिस की मदद से मृतक के ही गांव पानीडुब्बी आदिवासी टोला से ताला टुडू नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये युवक ताला टुडू ने घटना वाली रात मृतक मंगलू हेंब्रम के साथ मिल कर खाने-पीने की बात स्वीकारी है. लेकिन हत्या में शामिल होने या हत्या किसने की है इस बारे में ताला टुडू ने पुलिस को नहीं बताया है. आखिर हत्या की वजह क्या रही है और कौन-कौन से लोग इस हत्या में शामिल हैं, जिसकी गहन पड़ताल ठाकुरगंज पुलिस सुखानी पुलिस की मदद से करने में जुटी है.