अररिया :जिले का सीमावर्ती क्षेत्र में रक्त चंदन की बरामदगी पहले दो बार हो चुकी है. आज रक्त चंदन से लदा ट्रैक्टर के जब्त किये जाने से यह तीसरी घटना है. जो वन्य जीवों के अंगों की बरामदगी, मादक पदार्थ की तस्करी , हाथी दांत, जाली नोट बरामदगी के मामले दृष्टिगत होते आये हैं.
इन मामलों में सीमा पर स्थित पुलिस की भूमिका पर एसएसबी की सफलता प्रश्न चिह्न खड़ा करती है. आखिर हाल के दिनों में एसएसबी के द्वारा तस्कर व तस्करी के समानों के बरामदगी में जो सफलता एसएसबी को मिली है उस सफलता को हासिल करने में सीमा पर अवस्थित पुलिस चौकी नाकाम रही है.