राजपुर (बक्सर) : पटवन के विवाद में राजपुर प्रखंड के कनेहरी गांव में एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने गोली मार दी. गोली पीठ को छिछोरती हुई बाहर निकल गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गोली से घायल युवक और गोली मारने वाले आरोपी सभी दोस्तों की तरह रहते थे.साथ ही जिस युवक ने गोली मारी उसी के पंप से ओमप्रकाश साह पटवन भी कर रहा था.
राजपुर के प्रभारी थाना प्रभारी राम नारायण राम ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जिसमें दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.दोनों ही उसी गांव के रहने वाले राजू यादव और नीतीश कुमार आरोपित किये गये हैं. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश साह पिता धनपति साह जब दिन में पटवन कर रहे थे तभी विवाद हो गया और राजू यादव ने गोली चला दी. गोली पीठ को छिछलते हुए बाहर निकल गयी. बाद में पुलिस ने घायल युवक की इंजूरी करा कर और इलाज कराने के बाद वापस घर भेज दिया. मामले की प्राथमिकी घायल युवक के पिता धनपति साह ने दर्ज करायी है.