17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान काटि घर में सैंता गेल मुदा एखन धरि अनुदान नै भेटल

दरभंगा : धान काटि तैयार भऽ घर में सैंता गेलै, मुदा एखन धरि अनुदानक पैसा नई भेटल. यह कहना है दुलारपुर पंचायत के किसानों का. किसान श्रीविधि से धान की खेती के लिए सरकारी अनुदानित बीज प्राप्त किये थे. बदले में उन्हें 2500 रुपये विभाग में जमा कराया गया था, लेकिन छह माह बाद भी […]

दरभंगा : धान काटि तैयार भऽ घर में सैंता गेलै, मुदा एखन धरि अनुदानक पैसा नई भेटल. यह कहना है दुलारपुर पंचायत के किसानों का. किसान श्रीविधि से धान की खेती के लिए सरकारी अनुदानित बीज प्राप्त किये थे. बदले में उन्हें 2500 रुपये विभाग में जमा कराया गया था, लेकिन छह माह बाद भी उन्हेंअनुदान की राशि नहीं मिल सका है.

वे रोज अपना खाता चेक करने संंबंधित बैंक में पहुंचते हैं, लेकिन खाता में राशि अपडेट नहीं देख वापस लौट जा रहे हैं. इसे लेकर किसानों में आक्रोश पैदा हो चुकी है. वे कभी भी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के मूड में आ सकते हैं. विभाग किसानों की अनदेखी कर हालात सुधारने की बजाय बिगाड़ने में लगी है.

कहते हैं किसान
दुलारपुर के किसान राम अवतार पासवान पिता बूटा पासवान ने तो रोज अपने घर से चलकर खाता देखने के लिए बैंक पहुंचते हैं. वे अपना पासबुक भी अपडेट कराते हैं, लेकिन खाते में पैसा नहीं देख आक्रोशित हो उठते हैं. राम अवतार का कहना है कि धान की खेती के समय कहा गया था कि जमा किये गये 2500 रुपये अनुदान के रूप में आपके खाते में भेज दिया जायेगा. स्थानीय जागेश्वर सहनी पिता स्व अनिरूद्ध दास का कहना है कि धान काटकर धर में रखा गया,
लेकिन अभी तक अनुदान का पैसा नहीं मिला है. सरकार कहती है किसानों का हालत सुधारेंगे. आये दिन तरह-तरह के वादा भी करते हैं लेकिन सब झूठ साबित हो रहा है. इसी तरह जलधरी देवी पति ललन सहनी, सुदिना चौधरी पिता स्व मंगलराम चौधरी सहित अनेकों किसानों का कहना है कि अब सरकार के भरोसे खेती नहीं करेंगे. विभाग किसानों से पैसा जमा कराकर वापस नहीं करती है. इस बात से सभी नाराज दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें