शहर में बढ़ रही है चोरी की घटना- ठंड का फायदा उठा रहे हैं चोर- बाहरी चोर भी सक्रिय संवाददाता, भागलपुरशहर में इन दिनों चोरों का सीजन चल रहा है. ठंड का फायदा उठा कर चोर गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों चोर गिराेह सक्रिय हैं. इनमें कुछ बाहरी शातिर चोर गिरोह ने यहां आकर स्थानीय चोर से हाथ मिला लिया है. इन चोरों के पास बड़े-बड़े ताले तोड़ने व शटर खाेलने का औजार है. कुछ चोर के पास ताला खोलने का मास्टर चाबी भी है. हालांकि पुलिस को हाल की चोरी की घटना में शामिल चोरों को पकड़ने सफलता मिली है. वाबजूद रात्रि में पुलिस गश्त की सुस्त चाल से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. हालांकि शहर में लगातार बढ़ रहे चोरी की घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को विशेष निर्देश दिया है. शायद इसका असर आने वाले दिनों में दिखे और चोरी की घटना पर लगाम लगे. यह देखने वाली बात होगी. दिन में रेकी और रात में रोड सुनसान का इंतजार शहर में चोर गिरोह दिन भर माल वाले दुकान, मकान व गोदाम की रेकी करते हैं. रात होने पर रोड सुनसान होने के इंतजार में इधर-उधर छिपे रहते हें. जैसे ही मौका मिलता है. बिना समय गंवाये चोरी के औजार से ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर जाते हैं. बाहर रहने वाले सदस्य रोड पर आने जाने वालों व पुलिस गाड़ी की निगरानी करते हैं. कुछ तो इतने शातिर है कि चोरी करने अंदर गये सदस्य को मोबाइल से मिस्ड कॉल मार कर सर्तक कर देते हैं. हाल में चोरों ने दिया घटना को अंजाम हाल में ही चोर गिरोह ने शहर के व्यस्तम इलाका बड़ी पोस्ट के पास डिजिटल प्रो दुकान से 26 लाख का कंप्यूटर, लैपटाप, हार्डडिस्क, मानीटर आदि की चोरी की थी. हालांकि पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही चोर गिरोह को दबोच लिया था. इसके पहले मुंदीचक इलाके में सुपर मार्केट के पास चोरी, तिलकामांझी चौक के निकट कपड़ा दुकान में चोरी, अादमपुर इलाके से एक घर में चोरी, बरारी इलाके में एक मकान में चोरी आदि घटनाएं हो चुकी है. गत शनिवार को एमपी द्विवेदी रोड में आत्मा राम मेडिकल हॉल में अंदर गेट का ताला तोड़ कर 3.20 लाख की चोरी की घटना ने आंतक ही फैला दी है. आम लोग चोरों के आतंक से परेशान हो रहे हैं और पुलिस मामले की रिर्पोट दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.कोट: वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने शहरी क्षेत्र में चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. निर्देश में उन्होंने त्रि स्तरीय सुरक्षा निगरानी करने की हिदायत दी है. इसके तहत रात्रि गश्ती को बढ़ाने, मोटरसाइकिल गश्ती व पैदल गश्ती रात भर करने का निर्देश दिया है. सिटी एसपी व डीएसपी को भी इस दौरान गश्ती दल के काम काज पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
शहर में बढ़ रही है चोरी की घटना
शहर में बढ़ रही है चोरी की घटना- ठंड का फायदा उठा रहे हैं चोर- बाहरी चोर भी सक्रिय संवाददाता, भागलपुरशहर में इन दिनों चोरों का सीजन चल रहा है. ठंड का फायदा उठा कर चोर गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों चोर गिराेह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement