दो पत्रकारों को एसएमएस से धमकी, दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को उड़ाने की धमकी- पटना पुलिस जांच में जुटी, धमकी देने वाले ने अपनी पहचान आइएसआइ बताया है – जांच में पता चला है कि जिस नंबर से एसएमएस आया है वह बिहार का ही नंबर हैसंवाददाता, पटना दो पत्रकारों अमिताभ ओझा और रजनीश शंकर के मोबाइल फोन पर सोमवार को धमकी भरा एसएमएस आया. इसमें 72 घंटे के अंदर दिल्ली से खुलनेवाली प्रमुख ट्रेनों को दिल्ली-कानपुर के बीच में सीरियल बम धमाकाें से उड़ाने की दी गयी है. साथ ही धमाकों को रोकने की चुनौती भी दी गयी है. इस एसएमएस से हड़कंप मच गयी है. पटना पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली व कानपुर पुलिस को दी है. यह एसएमएस 7079178240 नंबर से आया है. एसएमएस के नीचे आइएसआइ लिखा हुआ है. दोनों पत्रकारों ने इसकी जानकारी मनु महाराज को दी. उन्होंने इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच में प्रथमदृष्टया पता चला है कि जिस नंबर से एसएमएस आया है, वह नंबर बिहार का है और उसका टावर लोकेशन भी बिहार में ही मिला है. पुलिस ने लोकेशन को आउट नहीं किया है. पता लगाया जा रहा है कि यह नंबर किसके आइडी प्रूफ से लिया गया है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके पहले भी आ चुकी है धमकी इसके पहले भी पटना पुलिस के 100 डॉयल और एक चैनल के कैमरामैन के पास धमकी आ चुकी है. इसमें पटना जंकशन, महावीर मंदिर और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके अलावा सिटी सेंट्रल होटल को भी उड़ाने की धमकी मिली थी. लेकिन, जांच में गंभीर पहलु सामने नहीं आयी थी.
दो पत्रकारों को एसएमएस से धमकी,
दो पत्रकारों को एसएमएस से धमकी, दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को उड़ाने की धमकी- पटना पुलिस जांच में जुटी, धमकी देने वाले ने अपनी पहचान आइएसआइ बताया है – जांच में पता चला है कि जिस नंबर से एसएमएस आया है वह बिहार का ही नंबर हैसंवाददाता, पटना दो पत्रकारों अमिताभ ओझा और रजनीश शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement