11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले की नहीं हो रही सफाई, सड़ांध से लोग परेशान

नाले की नहीं हो रही सफाई, सड़ांध से लोग परेशान फोटो संख्या : 15 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : नाले में कचरे के ढेर से लगा जाम प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के पूरबसराय रिफ्यूजी कॉलोनी (स्टेशन के पीछे) के रहने वाले लोग इन दिनों नाला जाम व नाले से उठने वाले बदबू से […]

नाले की नहीं हो रही सफाई, सड़ांध से लोग परेशान फोटो संख्या : 15 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : नाले में कचरे के ढेर से लगा जाम प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के पूरबसराय रिफ्यूजी कॉलोनी (स्टेशन के पीछे) के रहने वाले लोग इन दिनों नाला जाम व नाले से उठने वाले बदबू से परेशान हैं. यहां न तो नियमित सफाई होती है और न ही कूड़े का उठाव. नाले से जो भी कूड़ा निकाला जाता है उसे भी नाले के किनारे ही छोड़ दिया जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी यहां रहने वाले लोगों को हो रही है. जिनका नाले की सड़ांध से जीना मुश्किल हो रहा है. कहते हैं वार्डवासी नियमित नहीं होती सफाई फोटो : फूल कुमारी देवी फूल कुमारी देवी का कहना है कि इस वार्ड में बड़े नाले की सफाई होती ही नहीं है. नाला का केवल जाम छुड़ा कर और उसे छोड़ दिया जाता है. जिसके कारण नाले में कूड़ा-कचरा महीनों भर जमा रहता है और उसकी नियमित सफाई नहीं की जाती है. दुर्गंध से परेशान रहते हैं लोग फोटो : उमा चौधरी उमा चौधरी का कहना है कि बड़े नाले से सटा मेरा घर है. बड़े नाले की सफाई दो-तीन वर्ष हुई थी. लेकिन वर्तमान में नाला कचड़ा जाम पड़ा है. इसके दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इसके लिए वार्ड पार्षद को भी कहा लेकिन सफाई नहीं हुई. टैक्स देने का कोई फायदा नहीं फोटो : संपत गुप्ता संपत गुप्ता ने कहा कि नगर निगम को टैक्स देने से क्या फायदा. जब वार्ड में नियमित सफाई होती ही नहीं है. बड़े नाले में कूड़ा-कचरा जमा है और उसे देखने वाला कोई नहीं है. यदि समय-समय पर नाले की सफाई की जाय तो नाले में जाम की स्थिति नहीं रहेगी. कहते हैं वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद मो. जाहिद ने कहा कि वार्ड नंबर 15 में सफाई कर्मियों की संख्या कुल 6 है. जो केवल रोड पर झाड़ू व छोटे-छोटे नाले की ही सफाई करते हैं. बड़े नाले को झांकते तक नहीं है. उन्होंने कहा कि मेयर को भी इस संदर्भ में कहा गया. लेकिन न तो लेबर की बढ़ोतरी हुई और न ही बड़े नाले की सफाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें