19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य समाप्ति के नौ माह बाद भी नहीं हुआ पुल का नर्मिाण

कार्य समाप्ति के नौ माह बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण कार्य समाप्ति के नौ माह बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माणफोटो है 8 मेंकैप्सन- अर्ध निर्मित पुल का दृश्य खगडि़या. प्रखंड मुख्यालय के पास बागमती नदी में डायवर्सन के पास निमार्णाधीन पुल कार्य समाप्ति के तिथि के नौ माह बाद भी पुल […]

कार्य समाप्ति के नौ माह बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण कार्य समाप्ति के नौ माह बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माणफोटो है 8 मेंकैप्सन- अर्ध निर्मित पुल का दृश्य खगडि़या. प्रखंड मुख्यालय के पास बागमती नदी में डायवर्सन के पास निमार्णाधीन पुल कार्य समाप्ति के तिथि के नौ माह बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. यह विभाग की उदासीनता यह प्रषासनिक लापरवाही नही ंतो और क्या ह ? इससे आम लोगों में क्या कठिनाई हो रही है इससे किन्हीं को सरोकार नहीं है. अलौली विधायक चंदन कुमार ने अपनी कार्य प्रमुखता में इस पुल का निर्माण जल्द करवाने की बात कही. लेकिन लोगों की उम्मीद अब उदासी में दिख रही है. अलबत्ता बात है कि जिस समय अलौली बहादुरपुर मुख्य पथ आरडब्लूडी विभाग का था उसी समय से पुल निर्माण की प्रक्रिया की गयी थी. जिस बाबत पुल का निर्माण आरडब्लूडी स्तर का ही निर्माण शुरू किया गया. मुख्य मार्ग निर्माण के बाद आयी तो उक्त मार्ग को पीडब्लूडी विभाग से स्वीकृति मिल गयी. पथ निर्माण विभाग ने मार्ग का निर्माण कर छह माह पूर्व ही पूरा कर दिया. जिस कारण सड़क मार्ग की तुलना में पुल की मजबूती एवं चैड़ाई भी कम हो गयी. प्रति वर्ष ग्रामीण सहयोग से उक्त डायवर्सन पर साल के तीन महीने बारिश के मौसम में बांस चचरी पुल बना कर या नाव का परिचालन कर काम लिया जाता है. फिर भी प्रशासन की निंद नहीं टूटी. जब प्रखंड मुख्यालय का निर्माण कार्य को कोई देखने वाला नहीं है. नही ंतो दुरूस्त क्षेत्र के निर्माण की सुधी कौन ले. दो करोड़ 96 लाख 11 हजार 396 रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पुल का निर्माण किया जा रहा है. कितने पंचायतों को जोड़ती है यह पुल इस पुल के निर्माण से प्रखंड मुख्यालय सीधे तौर पर समस्तीपुर , बेगूसराय से जुड़ जायेगा. इस प्रखंड के रौन, सहसी,हरिपुर,भिखारी घाट, सिमराहा, गौड़ाचक,छिलकौरी,गोरियामी,शुंभा,बहादुरपुर,चांदपुरा खुर्द आदि पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से जुड़ाव पुल के कारण प्रभावित है. वहीं समस्तीपुर का विथान प्रखंड एवं बेगूसराय जिला का बखरी प्रखंड जाने मुख्य मार्ग यह है. आरसीसी पुल का निर्माणअलौली बहादुरपुर पथ में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल खगडि़या द्वारा निष्पादन होना है. जिसका संवेदक सर्वोदय नगर बेगूसराय के सुरेंद्र प्रसाद सिंह के माध्यम से होनी है. पुल का निर्माण मार्च से 2014 से शुरू होकर मार्च 2015 में निर्माण कार्य पूरा होना था. कहां बन रहा है पुल अलौली बहादुरपुर पथ में प्रखंड मुख्यालय के पास डायवर्सन पर एवं इसी मार्ग में बूढ़ी घाट के पास डायवर्सन पर उक्त पुल का निर्माण होना है. कछुए की गति स ेचल रहा है काम प्रखंड मुख्यालय डायवर्सन के पास तो साल में 10 दिन ही काम चलता है. जो छह माह से बंद पड़ा है. बूढ़ीघाट डायवर्सन के पास निमार्णाधीन पुल में दो चार मजदूर ही प्रतिदिन काम करते दिखता है. मजदूर बताते है कि बूढ़ी घाट पुल बनने के बाद प्रखंड मुख्यालय डायवर्सन का पुल निर्माण किया जाना है. इस गति से यदि काम होता रहा तो संभव है कि पांच वर्षीय योजना में भी यह पुल पूरा नहीं हो पायेगा. तब तक मुख्य मार्ग भी समाप्त हो जाये या क्षतिग्रस्त हो जाये. कहते हैं ग्रामीणरौन गांव के प्रो कृष्ण देव प्रसाद यादव ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण पुल निर्माण में विलंब हो रहा है. प्रमुख प्रतिनिधि टूनटून पासवान ने बताया कि पुल निर्माण कंपनी ने डायवर्सन के निर्माण पर कभी ध्यान नहीं दिया. पंचायत समिति सदस्य उत्तम यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से न ही पुल निर्माण कंपनी को और न ही प्रशासन को कोई लेना देना है. इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. रौन बथनाहा के राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीण के सहयोग से बना चचरी पुल ही ग्रामीणों का सहारा बना हुआ है. पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान ने बताया कि पुल निर्माण कंपनी पुल निर्माण को अपना कार्य समझती तो पुल अब तक बन कर तैयार हो जाता है. शहरबन्नी पंचायत के मुखिया नागेश्वर साह ने बताया कि पुल का निर्माण नहीं होने से एक किलोमीटर रौन जाने के लिए 25 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. रोगी भी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जनार्दन यादव ने बताया कि दोनों डायवर्सन पर प्रतिदिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती है. संवेदक की लापरवाही देखते हुए विभागीय एवं प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें