24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला: प्रवर्तन निदेशालय ने मतंग, अन्य की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की

कोलकाता :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह तथा कुछ अन्य के खिलाफ सारधा पोंजी घोटाला मनी लांड्रिंग मामले में 28 करोड़ रुपये की संपत्ति आज कुर्क की. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत फ्लैट, भूखंड, बैंक खाता तथा मियादी जमा […]

कोलकाता :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह तथा कुछ अन्य के खिलाफ सारधा पोंजी घोटाला मनी लांड्रिंग मामले में 28 करोड़ रुपये की संपत्ति आज कुर्क की. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत फ्लैट, भूखंड, बैंक खाता तथा मियादी जमा समेत अन्य संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किये.

कुर्क की गयी संपत्ति में मतंग सिंह तथा अलग रह रहीं उनकी पत्नी मनोरंजना, शहर के मीडिया उद्योगपति रमेश गांधी, पेंटर शुभप्रसन्ना तथा दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक आर बसु की संयुक्त परिसंपत्ति शामिल हैं. सिंह मामले में गिरफ्तार हैं. सूत्रों ने कहा, ‘‘जिन लोगों की संपत्ति आज कुर्क की गयी, उनसे ईडी और सीबीआई सारदा चिट फंड मामले में पूछताछ कर चुकी हैं. कुर्क संपत्ति का बुक वैल्यू 28 करोड़ रुपये जबकि बाजार मूल्य 150 करोड़ रुपये है.

ये संपत्ति असम, पश्चिम बंगाल, मुंबई और दिल्ली में हैं. एजेंसी जल्दी ही इन संपत्ति को कब्जे में लेने के लिये उपयुक्त प्राधिकरण के पास जाएगी. पीड़ित पक्ष एजेंसी के आदेश के खिलाफ पीएमएएल के न्याय प्राधिकरण के पास 120 दिन के भीतर अपील कर सकते हैं. ईडी अबतक मामले में 700 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर चुका है. मामले की सीबीआई भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें