आपकी विधायक आपके द्वारप्रतिनिधि, बोचहांबोचहां विधायक बेबी कुमारी ने सोमवार को विष्णुपुर जगदीश पंचायत से ‘आपकी विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरु किया. घर-घर जाकर समस्यायें सुनी. निष्पादन का भरोसा दिया. अमर सिंह स्थान से दिन के 11 बजे विधायक ने अभियान की शुरुआत की. वे वंशमन टोले गयीं. घर-घर जाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं जानी. कहा कि अब इस क्षेत्र की सूरत बदलेगी. उन्होंने कहा कि आपकी समस्याएं दूर करने के लिये मैं जिला से लेकर विधानसभा तक में आवाज उठाउंगी. एक-एक समस्या का समाधान होने तक चैन से नहीं बैठूंगी. तीन तरफ से बूढ़ी गंडक से घिरे इस टोले के लोगों ने विधायक को देख हर्ष जताया. उन्होंने सड़क, राशन-केरोसिन, स्वास्थ्य केद्र में दवा की अनुपलब्धता, डीजल अनुदान, वासगीत परचा आदि समस्याओं की झड़ी लगा दी. उन्हें आवेदन दिया. विधायक ने कहा कि इन्हीं गरीब-गुरबों की वोट की ताकत नें उन्हें यह ऊंचाई दी है. इसलिये इनकी समस्या दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है. उनके साथ जिला पार्षद भरत पासवान, रामकरण सहनी, पंकज ठाकुर, मुेश सिंह, सत्यनारायण चौधरी, सतीश कुमार, विनोद यादव, धर्मेंद्र चौधरी, रंजीत अकेला, अनिल यादव आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आपकी विधायक आपके द्वार
आपकी विधायक आपके द्वारप्रतिनिधि, बोचहांबोचहां विधायक बेबी कुमारी ने सोमवार को विष्णुपुर जगदीश पंचायत से ‘आपकी विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरु किया. घर-घर जाकर समस्यायें सुनी. निष्पादन का भरोसा दिया. अमर सिंह स्थान से दिन के 11 बजे विधायक ने अभियान की शुरुआत की. वे वंशमन टोले गयीं. घर-घर जाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं जानी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement