22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम मांझी की बेटी के घर पुलिस की दबिश

पूर्व सीएम मांझी की बेटी के घर पुलिस की दबिशकार्रवाई. बहू की हत्या की एफआइआर पर पुलिस ने तेज की जांच-पड़तालएफएसएल की टीम ने लिये सैंपल, अधिकारियों ने घर व कमरों की स्थिति का लिया जायजाघर के सदस्यों से कर रही पूछताछ फोटो-वरीय संवाददाता, गया पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी (गया नगर निगम के […]

पूर्व सीएम मांझी की बेटी के घर पुलिस की दबिशकार्रवाई. बहू की हत्या की एफआइआर पर पुलिस ने तेज की जांच-पड़तालएफएसएल की टीम ने लिये सैंपल, अधिकारियों ने घर व कमरों की स्थिति का लिया जायजाघर के सदस्यों से कर रही पूछताछ फोटो-वरीय संवाददाता, गया पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी (गया नगर निगम के वार्ड संख्या-एक की पार्षद) सुनैना देवी की बहू (विक्की कुमार की पत्नी) सोनी कुमारी की हत्या से संबंधित गया जिले के डेल्हा थाने में एफआइआर होने के बाद मामला हाइ-प्रोफाइल हो गया है. सोनी के पिता (जहानाबाद के टेहटा थाने के सुगांव के रहनेवाले) रामदेव मांझी द्वारा दामाद विक्की, मां पार्षद सुनैना देवी, पिता योगेंद्र प्रसाद, देवर गुड्डू कुमार व योगेंद्र प्रसाद के मित्र गोपाल प्रसाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद मामले की जांच-पड़ताल करने सोमवार को पटना से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम गया पहुंची. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने सोनी की हत्या से संबंधित संभावनाओं के आधार पर पार्षद के घर की छानबीन की. एफएसएल टीम ने हत्या के सभी तरीकों पर विचार किया. टीम में शामिल अधिकारियों ने पार्षद के हर कमरों की तलाशी ली. साथ ही, कमरों की ऊंचाई भी मापी. विक्की व सोनी के बेडरूमवाले कमरे में रखे पलंग से छत में लगी हुक तक की भी मापी की. बाथरूम में पानी के निकास वाले स्थान से भी सैंपल लिये. उन्हें आशंका थी कि अगर सोनी की हत्या धारदार हथियार से की गयी होगी, तो हथियार को बाथरूम में साफ करने के दौरान वहां खून जरूर गिरे होंगे.घरों की मापी के साथ लिये सैंपल भी एफएसएल की टीम ने घर में रखे केरोसिन का भी जायजा लिया. साथ ही, छत पर जाने के लिए बनायी गयीं सीढ़ियों पर लगे धब्बों के निशान का भी सैंपल एकत्र किया. पलंग के सिरहाने से एफएसएल की टीम ने अंगुलियों के निशान उठाये. एफएसएल की टीम को आशंका थी कि अगर रविवार की रात सोने के दौरान सोनी की हत्या गला दबा कर की गयी होगी, तो हमलावर द्वारा गला दबाते समय सोनी के दोनों हाथ या तो हमलावर से छुड़ाने में व्यस्त होगा या सोनी अपने दोनों हाथों से पलंग के सिरहाने को पकड़े होगी. लगातार दो घंटों तक छानबीन के बाद एफएसएल की टीम वहां से निकली.सिटी डीएसपी की मौजूदगी में पूर्व सीएम के दामाद ने खोला तालासिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी पुलिस टीम की मौजूदगी में सोमवार को करीब 11 बजे पूर्व सीएम के दामाद योगेंद्र प्रसाद ने अपने घर में बंद ताले को खोला. सिटी डीएसपी के साथ मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एक-एक कमरों की छानबीन की. कमरों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी. जांच के केंद्र में सोनी व विक्की का बेडरूमछानबीन के दौरान पुलिस अधिकारियों के निशाने पर सोनी व विक्की का बेडरूम था. बेड पर कंबल यों ही पड़ा था. बेड की स्थिति देख पता चल रहा था कि पिछली रात इस पर कोई व्यक्ति सो रहा था. हालांकि, कमरे में रखे सभी सामान यथावत पड़े थे.पूर्व सीएम की बेटी व दामाद से पूछताछएएसपी सह प्रभारी सिटी एसपी बलिराम कुमार चौधरी व सिटी डीएसपी ने पूर्व सीएम की बेटी सुनैना देवी व दामाद योगेंद्र प्रसाद से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. दोनों अधिकारी रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक उनकी दिनचर्या की पूरी जानकारी ली.सुनैना के पोते से भी घंटों हुई पूछताछसोनी प्रकरण का खुलासा करने में जुटे सिटी डीएसपी ने पार्षद सुनैना के छह वर्षीय पोते का सहारा लिया. सिटी डीएसपी ने बच्चे से पूछताछ के लिए कोतवाली थाने की दारोगा प्रीति कुमारी को बच्चे से पूछताछ के लिए लगाया. प्रीति ने बच्चे को गया शहर स्थित मार्केट में घूमाया और उसे आइसक्रीम व चॉकलेट खिला कर उससे मां सोनी से संबंधित जुड़ी बातों की जानकारी ली. बच्चे की हर बात को रेकॉर्ड किया गया. देर शाम को डेल्हा थाने की पुलिस ने सुनैना व उनके पोते को खुरखुरा स्थित घर पहुंचा दिया. वहीं, सुनैना के पति योगेंद्र प्रसाद से रात में भी डेल्हा थाने में पूछताछ की.पुलिस के सामने नहीं पेश हो सके विक्की, गुड्डू व गोपालसोनी के पति विक्की, देवर गुड्डू व सोनी के ससुर के दोस्त गोपाल से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने सोमवार की सुबह पार्षद सुनैना देवी को बुलाने को कहा था. लेकिन, सोमवार की देर शाम तक तीनों पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सके. तीनों के बारे में पता चला कि वे पटना में हैं. उन्हें गया आने के लिए खबर दी गयी है. सोमवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे सिटी डीएसपी ने बताया कि सोनी का पति विक्की, देवर गुड्डू व उनके ससुर के दोस्त गोपाल पुलिस के पास नहीं आये. कोई हिरासत में नहीं, सिर्फ पूछताछ : एसएसपीएसएसपी गरिमा मलिक ने सोमवार को बताया कि सोनी प्रकरण में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. सोनी की सास सुनैना, ससुर योगेंद्र व छह वर्षीय बेटे से पूछताछ की जा रही है. सोनी के पिता रामदेव मांझी द्वारा उसकी हत्या के लगाये गये आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम के साथ-साथ प्रभारी सिटी एसपी, सिटी डीएसपी व शहरी इलाके के चार इंस्पेक्टर इस मामले की जांच हर बिंदुओं पर कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि अबतक सोनी की हत्या से संबंधित एक भी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे सोनी के ससुरालवालों की हरकत नजर आये. ससुरालवालों का आरोप है कि सोनी अपने अाप घर से फरार हो गयी है. इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें