करेंट से मौत के बाद कुर्था थाने पर हमला, वाहन फूंकेकरेंट से युवक की मौत के बाद भड़का आक्रोश, दो पुलिस जीप आग के हवाले थानाध्यक्ष के कार्यालय में तोड़फोड़, सड़क जाम कर वाहनों को किया क्षतिग्रस्तडीएम व एसपी ने थाने पहुंच कर मोरचा संभाला, शांति कायम करने के लिए मंगाये गये अतिरिक्त पुलिस बलकुर्था(अरवल). अरवल जिले का नक्सल प्रभावित कुर्था थाना सोमवार को आक्रोशित भीड़ के गुस्से की भेंट चढ़ गया. शाम छह बजे यहां गुस्सायी भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. थाना परिसर में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद लोगों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान पुलिसवालों ने थाने से भाग कर अपनी जान बचायी. आक्रोशित भीड़ करेंट लगने से एक युवक की मौत के बाद बेकाबू हो गयी थी. मौके पर डीएम आलाेक रंजन घोष व एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने पहुंच कर मोरचा संभाल लिया है. जिले के दूसरे थानों की पुलिस व अतिरिक्त बल को एहतियात के तौर पर बुलाया गया है. ग्रामीणों की भीड़ ने थानाध्यक्ष के कमरे को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. कुर्सी-टेबुल तोड़ने के बाद थाने के कई संवेदनशील कागजात भी फाड़ दिये गये. थाना परिसर में खड़ी दो पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया. नदौरा का रहनेवाला था मृतक घटना के बारे में बताया गया कि कुर्था थाना क्षेत्र के विथरा गांव के समीप एक राइस मिल के पास पोल पर चढ़ कर एक युवक बिजली ठीक कर रहा था. अचानक 11 केवीए की बिजली प्रवाहित होने से युवक लल्लू कुमार (18वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत युवक नदौरा गांव के स्व मांझी यादव का पुत्र था. अपने गांव के युवक की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर सैंकड़ों लोग जुट गये. लोगों की भीड़ ने मुआवजे की मांग को लेकर कुर्था पीएचसी के समीप स्टेट हाइवे 69 पर शव रख कर सड़क जाम कर दी. जाम की सूचना पर कुर्था थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और सड़क जाम हटाने की कोशिश की. गुस्साये लोग बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की जिद पर अड़े थे. इस बीच गुस्सायी भीड़ ने पहले जामस्थल पर खड़ी एक पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में करीब 50-60 की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने कुर्था थाने पर हमला कर दिया. भीड़ में शामिल लोग थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में घुस गये और तोड़फोड़ की इसके बाद थाना परिसर में खड़ी दो पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
करेंट से मौत के बाद कुर्था थाने पर हमला, वाहन फूंके
करेंट से मौत के बाद कुर्था थाने पर हमला, वाहन फूंकेकरेंट से युवक की मौत के बाद भड़का आक्रोश, दो पुलिस जीप आग के हवाले थानाध्यक्ष के कार्यालय में तोड़फोड़, सड़क जाम कर वाहनों को किया क्षतिग्रस्तडीएम व एसपी ने थाने पहुंच कर मोरचा संभाला, शांति कायम करने के लिए मंगाये गये अतिरिक्त पुलिस बलकुर्था(अरवल). […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement