अवैध वसूली के खिलाफ किया हंगामा मामला आधार कार्ड बनवाने कानोट:फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से ठेका लेनेवाली कंपनी द्वारा आम लोगों का आधार कार्ड बनाने का काम जारी है. मगर, सोमवार को आधार कार्ड बनाने में अवैध वसूली को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा मचाया. आधार लिंक से जुड़ कर सब्सिडी लेने की चाह के बीच आधार कार्ड बनाने पहुंचे लोगों ने जम कर हंगामा मचाया. भीड़ को देख कर कार्ड बनानेवाले कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक ने पहले मना किया. फिर बाद में ठेकेदार के कर्मियों ने कार्ड बनाने को लेकर अवैध वसूली शुरू कर दी. मौके पर मौजूद सुशीला देवी, राधिका देवी, ऐजाज खां सरीखे दर्जनों लोगों ने विरोध किया. उनका साथ देते हुए लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. आम लोगों की शिकायत मिलने पर बीडीओ राजमीति पासवान कार्ड बनने वाले केंद्र पर पहुंचे एवं मामले की पूछताछ करने के बाद कर्मियों को डांट-फटकार लगायी एवं भीड़ को देखते हुए दो मशीन लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं जिप के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि तेल कंपनियाें ने अपने गैस एजेंसियों को अपनी एजेंसी पर उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बनाने का निर्देश जारी कर रखा है. इसके बावजूद गैस एजेंसी वितरक उसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
अवैध वसूली के खिलाफ किया हंगामा
अवैध वसूली के खिलाफ किया हंगामा मामला आधार कार्ड बनवाने कानोट:फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से ठेका लेनेवाली कंपनी द्वारा आम लोगों का आधार कार्ड बनाने का काम जारी है. मगर, सोमवार को आधार कार्ड बनाने में अवैध वसूली को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement