11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड में ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म

कड़ाके की ठंड में ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म पूर्णिया. सर्दी ने रफ्तार पकड़ी है तो लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. शाम ढ़लते ही तापमान कम हो जाता है और ठंड का असर बढ़ जाता है. रह-रह बहनेवाली पछुवा हवा ठंड के एहसास को और बढ़ा देती है. ऐसे में ठंड से […]

कड़ाके की ठंड में ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म पूर्णिया. सर्दी ने रफ्तार पकड़ी है तो लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. शाम ढ़लते ही तापमान कम हो जाता है और ठंड का असर बढ़ जाता है. रह-रह बहनेवाली पछुवा हवा ठंड के एहसास को और बढ़ा देती है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए अब लोग बाजार का रूख करने लगे हैं और ऐसे में ऊनी कपड़ों का बाजार अब गर्म हो चुका है. तापमान में गिरावट ऊन और ऊनी कपड़ों के कारोबारियों के लिए बेहतर कारोबार का मौका लेकर आया है. ऊनी कपड़ों की खरीद के लिए दुकानों पर भीड़ लगने लगी है. विशेष रूप से रेडिमेड ऊनी कपड़े लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.वही युवाओं में ब्रांड के प्रति अधिक क्रेज दिख रहा है.रेडिमेड कपड़ों का है डिमांडसर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों के बिक्री में तेजी आयी है.विशेष रूप से स्वेटर, जैकेट और मफलर की खरीद की जा रही है.इसके अलावा ब्लेजर, स्वेटर तथा विभिन्न प्रकार के टोपियों की भी खरीद आरंभ हो चुकी है. रेडिमेड ऊनी कपड़ों की डिमांड सबसे अधिक है.ग्राहकों की पसंद के अनुरूप दुकानदारों ने भी विशेष व्यवस्था की है.मुख्यालय सहित कई स्थानों ऊनी कपड़ों के स्टॉल लगाये गये हैं.जहां विभिन्न रंग व डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं.ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों द्वारा कई प्रकार के ऑफर भी दिये जा रहे हैं.युवाओं में दिख रहा ब्रांड का क्रेजसर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों का कारोबार चरम पर है.ऊनी कपड़ों की खरीद में भी युवाओं में ब्रांड के प्रति अधिक क्रेज दिख रहा है.दुकानदारों की मानें तो युवा वर्ग कीमत से अधिक कपड़ों की क्वालिटी और डिजाइन को तरजीह दे रहा है, यही कारण है कि ब्रांडेड कपड़ों के प्रति उनका रुझान बढ़ा है.युवाओं के पसंद के मद्देनजर दुकानदारों ने भी व्यापक तैयारी की है.ऊनी कपड़ों में नवीनतम डिजाइन का स्टॉक किया गया है.वही कई ब्रांड के कपड़े भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.रजाई में भी रेडिमेड का जोरसर्दी का मौसम है और शाम ढ़लते ही तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है.यही कारण है कि लोग गर्मी के लिए रजाई और कंबल की खरीद में जुट गये हैं. सर्दी के मद्देनजर बाजार में रजाई की खरीदारी भी जोरों पर है और यहां भी रेडिमेड का बाजार हावी है.बाजार में कई दुकानों में ब्रांडेड रजाई, कंबल और चादर उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.हालांकि अधिक कीमत होने के कारण ब्रांडेड रजाई आम लोगों के बजट से बाहर हो रहा है.लिहाजा लोग दुकानों में रजाई सिलाते भी नजर आ रहे हैं.वही रजाई दुकानदारों ने भी ग्राहकों के लिए विभिन्न कीमतों के रजाई तैयार कर रखे हैं. जबकि दुकानदारों की मानें तो हाल के दिनों में रजाई से अधिक कंबल की डिमांड बढ़ी है. फोटो : 21 पूर्णिया 25परिचय : ऊनी कपड़ों की खरीद करती महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें