17 बीएओ व 276 कर्मियों के वेतन पर रोक कृषि यंत्रों के अनुदान वितरण में गंभीर नहीं रहने का मामला अब तक आवंटन का 50 फीसदी भी अनुदान वितरित नहींसीतामढ़ी. जिले के सभी 17 प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावा 198 किसान सलाहकार व 78 कृषि समन्वयक के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया है. डीएम राजीव रौशन के आदेश पर डीएओ पीके झा ने उक्त कार्रवाई की है. श्री झा ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत प्राप्त अनुदान के आवंटन में से 50 फीसदी का वितरण दिसंबर में कराने का लक्ष्य दिया गया था. यह माह समाप्ति के कगार पर है और आवंटन 5.60 करोड़ में से महज सात लाख रुपये अनुदान का वितरण किया जा सका है. इससे स्पष्ट होता है कि उक्त अधिकारी व कर्मी कृषि योजनाओं के प्रति विशेष रुचि नहीं ले रहे हैं. आठ दिसंबर को डीएम श्री रौशन ने कृषि यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की थी. पाया था कि किसी भी प्रखंड से लक्ष्य के अनुरुप यंत्रों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. डीएम ने लक्ष्य के अनुरुप आवेदन प्राप्त होने व किसानों के बीच अनुदान का वितरण होने तक संबंधित अधिकारी व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया था. डीएम के हवाले से डीएओ श्री झा ने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएओ, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
17 बीएओ व 276 कर्मियों के वेतन पर रोक
17 बीएओ व 276 कर्मियों के वेतन पर रोक कृषि यंत्रों के अनुदान वितरण में गंभीर नहीं रहने का मामला अब तक आवंटन का 50 फीसदी भी अनुदान वितरित नहींसीतामढ़ी. जिले के सभी 17 प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावा 198 किसान सलाहकार व 78 कृषि समन्वयक के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement