13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर में गौरी मंदिर का नर्मिाण शुरू

सिंहेश्वर में गौरी मंदिर का निर्माण शुरू फोटो – मधेपुरा 01 कैप्शन – मिट्टी भरायी का काम कराते न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य – प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के दिन बाबा सिंहेश्वरनाथ बारात लेकर पहुंचते हैं गौरीपुर – पंडा समाज विधि विधान के साथ यहीं संपन्न कराता है बाबा का विवाह – न्यास समिति इसी […]

सिंहेश्वर में गौरी मंदिर का निर्माण शुरू फोटो – मधेपुरा 01 कैप्शन – मिट्टी भरायी का काम कराते न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य – प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के दिन बाबा सिंहेश्वरनाथ बारात लेकर पहुंचते हैं गौरीपुर – पंडा समाज विधि विधान के साथ यहीं संपन्न कराता है बाबा का विवाह – न्यास समिति इसी जगह पर करा रही है स्थायी मंदिर का निर्माण प्रतिनिधि, सिंहेश्वर जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में गौरी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की ओर से इस मंदिर का निर्माण प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरीपुर में कराया जा रहा है. मंदिर न्यास समिति के व्यवस्थापक महेश्वर सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण हर हाल में शिवरात्रि मेले से पूर्व ही कराया लिया जायेगा. सोमवार को न्यास समिति के सदस्य धर्म नारायण ठाकुर, सरोज सिंह और सुधीर ठाकुर की देखरेख में निर्माण स्थल पर मिट्टी भरने का कार्य कराया जा रहा था. गौरतलब है कि शिवरात्रि के दिन बाबा सिंहेश्वर नाथ की बारात मंदिर से निकल कर गौरीपुर पहंुचती है. यहां पंडा द्वारा समाज बाबा का विवाह मिथिला रीति रिवाज से मां पार्वती के साथ संपन्न कराया जाता है. अब मंदिर न्यास समिति ने इस स्थल पर गौरी मंदिर निर्माण का निर्णय लेते हुए इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है. मनरेगा योजना से मिट्टी भरायी का कार्य हो रहा है.न्यास समिति के सदस्यों ने बताया कि इस स्थल पर मिट्टी भरायी का कार्य पूरा होते ही शीघ्र ही मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा. करीब साढ़े चार कट्ठा जमीन में मंदिर बनेगा. सदस्य धर्मनारायण ठाकुर ने कहा कि अगर मंदिर के जमीन की कमी होगी तो वे लोग अपनी जमीन उपलब्ध करायेंगे. कार्य में मुखिया चंदेश्वरी पंडित, सुबोध ठाकुर, नवीन ठाकुर आदि की अहम भूमिका है. मेला ग्राउंड में सड़क निर्माण की कवायद आरंभ सिंहेश्वर . सिंहेश्वर स्थान में शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले के लिए सिंहेश्वर न्यास समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में मेला ग्राउंड में सड़क निर्माण की कवायद शुरू कर दी गयी है. न्यास समिति के व्यवस्थापक महेश्वर सिंह ने बताया कि समिति के सचिव सह एसडीएम संजय कुमार निराला के आदेश पर मंगलवार से सड़क निर्माण के लिए मिट्टी का काम शुरू कर दिया जायेगा. सदस्य सरोज सिंह ने बताया कि धन्यवाद गेट से मंदिर तालाब के पास स्थित बरगद वृक्ष तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा. वहीं प्रतिमा सिंह धर्मशाला के पीछे होते हुए न्यास समिति के कार्यालय से होते हुए त्रिशूल चौक तक भी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस बहुप्रतिक्षित सड़क के निर्माण की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है. इसके बारे में मेला ग्राउंड दुकानदार समिति के विजय भगत ने कहा कि काफी पहले यह पक्की सड़क थी लेकिन बाद में मिट्टी की परत चढ़ते जाने के कारण सड़क काफी नीचे हो गयी है. नयी सड़क के बनने के बाद इस सड़क से यात्रियों को गुजरने में आसानी होगी साथ ही दुकानदारों को भी फायदा होगा. मंदिर रोड को है उद्धारक की जरूरत फोटो – मधेपुरा 06 कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर रोड में गाड़ी खड़ी करने के कारण होती है परेशानी -अतिक्रमण के कारण मंदिर रोड बन गया है गली- मंदिर परिसर के द्वार के पास अघोषित पार्किंग होने से होती है परेशानी प्रतिनिधि, सिंहेश्वर धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में मुख्य सड़क से मंदिर तक पहुंचने के लिए बनायी गयी सड़क का नाम मंदिर रोड पड़ा. मुख्य द्वार पर दोनों ओर हाथी बनाया गया. इस द्वार का नाम हाथी गेट पड़ गया. बाजार की मुख्य सड़क लगातार उंचा किये जाने के कारण हाथी गेट के पास मंदिर रोड नीचा होता गया. नतीजतन यहां पानी लग जाया करता था. स्थानीय लोगों ने यहां अपने स्तर से ईंट और मिट्टी डाल कर उंचा तो कर दिया गया लेकिन जरा सा पानी पड़ते ही यहां कीचड़ और फिसलन हो जाती है. मंदिर रोड के निवासियों ने अपने आगे में दुकानें बनवाई. लेकिन ये दुकानदार अपनी दुकान को विस्तार धीरे-धीरे सड़क की ओर करते जा रहे हैं. इसके कारण सड़क संकीर्ण हो कर गली का रूप लेती जा रही है. वहीं मंदिर के पास बने द्वार पर इस सड़क पर अस्थायी पार्किंग भी बन गया है. मंदिर रोड से गुजरने वाले लोगों को इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग ठेकेदार लोगों को यहां गाड़ी खड़ी करने से मना करने के बजाय यहीं आ कर शुल्क की वसूली करते हैं. मंदिर रोड निवासी रोशन कुमार कहते हैं कि पहले मंदिर रोड से हो कर गाडि़यों को आना जाना होता था. लेकिन पैदल चलने वाले द्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए अब मंदिर रोड में हाथी गेट से होकर बड़ी गाडि़यों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इसलिए दुकानदार अतिक्रमण करते जा रहे हैं. मंदिर रोड के ही निवासी कन्हैया श्रीवास्तव करते हैं कि उनके घरों की जल निकासी मंदिर रोड में बना नाला ही है. लेकिन नाला का ढाल अब ठीक नहीं है. इसके कारण कभी-कभी पानी जमा हो जाता है. वहीं निरंजन गोस्वामी कहते हैं कि मंदिर रोड करीब चालीस साल पहले बनाया गया था. तब कंक्रीट के रोड कहीं-कहीं हुआ करते थे. नाली भी बनायी गयी थी. यह सड़क काफी व्यवस्थित था. न्यास समिति के रखरखाव के कारण नालियां साफ रहती थी और सड़क स्वच्छ. अब यह सड़क गौण होती जा रही है. —- वर्जन — ‘ मंदिर में शिव गंगा तालाब के पूर्वी दिशा की ओर से नयी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है. इसके शुरू होने के बाद मंदिर रोड में पार्किंग वर्जित कर दिया जायेगा.’ – महेश्वर सिंह, व्यवस्थापक, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें