15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार डॉक्टर की तलाश में जुटी पुलिस

फरार डॉक्टर की तलाश में जुटी पुलिस :: प्रभात फॉलोअप :: मरीज की मौत के बाद चिकित्सा पदाधिकारी पर गैरइरादतन हत्या का दर्ज है मामला सदर अस्पताल में विभाग ने दिया था योगदान करने का आदेश थावे पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी हैं डॉ टीएन सिंह फोटो न. 12 थावे पीएचसी पर पसरा सन्नाटा संवाददाता, थावे […]

फरार डॉक्टर की तलाश में जुटी पुलिस :: प्रभात फॉलोअप :: मरीज की मौत के बाद चिकित्सा पदाधिकारी पर गैरइरादतन हत्या का दर्ज है मामला सदर अस्पताल में विभाग ने दिया था योगदान करने का आदेश थावे पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी हैं डॉ टीएन सिंह फोटो न. 12 थावे पीएचसी पर पसरा सन्नाटा संवाददाता, थावे थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टीएन सिंह मरीज की मौत के बाद से फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए चार दिनों से तलाश में जुटी है. स्वास्थ्य विभाग भी कार्रवाई के लिए तैयारी में जुट गया है. एएनएम गीता देवी के निलंबन के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थावे के चिकित्सा पदाधिकारी पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज है. चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की मौत के बाद थावे पीएचसी से हटा कर सदर अस्पताल में योगदान करने का आदेश दिया था, लेकिन अबतक चिकित्सा पदाधिकारी ने योगदान नहीं दिया है. उधर, थावे थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम डॉक्टर की तलाश में छापेमारी कर रही है. थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 दिसंबर को बंध्याकरण का शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें नेपाल के वीरगंज शहर निवासी प्रियंका देवी ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी. महिला के मायके चीतू टोला से परिजन भी आये थे. थावे पीएचसी की एएनएम गीता देवी ने ऑपरेशन के लिए अपने निजी क्लिनिक में जाने के लिए दबाव बनाया था, नहीं जाने पर चिकित्सक के बदले डॉक्टर की निगरानी में नर्स ने ऑपरेशन कर दिया, जिससे प्रियंका देवी की मौत हो गयी थी, जबकि तीन अन्य महिलाओं की जान खतरे में डाल दी गयी थी. अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम को निलंबित कर दिया था, जबकि चिकित्सा पदाधिकारी को सदर अस्पताल में योगदान करने का आदेश दिया था. तब से चिकित्सा पदाधिकारी फरार हैं. क्या कहते हैं सिविल सर्जनमैं अवकाश से दो दिन पहले आया हूं. डॉक्टर टीएन सिंह को सदर अस्पताल में योगदान करने का निर्देश दिया गया था. योगदान अबतक क्यों नहीं किया, इसकी पूरी जांच करायी जा रही है. जांच के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी जायेगी.डॉ. मधेश्वर प्रसाद शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें