21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकें कई अवैध नर्सिंग होम संचालित

रोकें कई अवैध नर्सिंग होम संचालित धमौल थाना क्षेत्र में ऐसे कई नर्सिंग होम हैं जो बगैर निबंधन के चल रहे हैं. इन नर्सिंग होमों को चलाने वाले संचालक इतने चालाक होते हैं कि गांव व टोले के रोगियों को आसानी से जाल में फांस कर इलाज के बहाने उनका आर्थिक शोषण कर लेते है़ं […]

रोकें कई अवैध नर्सिंग होम संचालित धमौल थाना क्षेत्र में ऐसे कई नर्सिंग होम हैं जो बगैर निबंधन के चल रहे हैं. इन नर्सिंग होमों को चलाने वाले संचालक इतने चालाक होते हैं कि गांव व टोले के रोगियों को आसानी से जाल में फांस कर इलाज के बहाने उनका आर्थिक शोषण कर लेते है़ं जानकारों की माने तो ऐसे संचालक गांव व टोले में दलालों के सहारे अपने धंधे को मूर्त रूप देते है़ं सबसे दिलचस्प पहलु यह है कि इन नर्सिंग होमों के संचालक एमबीबीएस भी नहीं होते हैं.परन्तु अपने बोर्ड में अपने नाम के आगे डॉ लिखकर भोली-भाली जनता के जीवन से खेल रहे है़ं हालांकि विभाग ऐसे नर्सिंग होमों पर कारवाई करने की बात कहती है. जबकि विभागीय उदासीनता का परिणाम है कि ऐसे रोगी झोला-छाप के चक्कर में पड़ कर अपना स्वास्थ्य ही नहीं बिगाड़ रहे बल्कि अपना आर्थिक शोषण भी करवा रहे हैं. जानकारों कि माने तो प्रखंड के पकरीबरावां व धमौल में कई ऐसे नर्सिंग होम हैं जहां हार्निया,अपेंडिक्स,पथरी,बच्चेदानी,बवासीर,हाईड्रोसील आदि का आपरेशन धड़ल्ले से किया जा रहा है़ सूत्रों पर भरोसा करे तो इनमें से कई भ्रूण हत्या को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचाते हैं.इन झोला-छाप के साइनबोर्ड पर किसी नामी गिरामी सर्जन(डाक्टर)का नाम लिखा होता है,जिसके नाम पर मरीज इलाज कराने आते हैं. मगर मरीजों का ऑपरेशन कोई सर्जन नही बल्कि झोला-छाप डॉक्टर ही करते है़ं इसके बाद ऐसे संचालक अपने नाम का ढिंढोरा पीट कर भोली-भाली मरीजों को चुना लगाते है़ं मरीज की हालत बिगड़ने पर उसकी जान भी चली जाती है़ मरीज की मौत के बाद झोला छाप बड़े आराम से सब कुछ मैनेज भी कर लेते है़ लिहाजा उसकी दुकानदारी बेहिचक चलती रहती है.क्या कहते हैं पीएचसी प्रभारीअवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ कारवाई के लिए वरीय अधिकारी का आदेश जरूरी है़ आदेश मिलने पर अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर कारवाई की जायेगी. इस संबंध में एक सूची विभाग को भेजी गयी है.डॉ बी दयाल,चिकित्सा प्रभारी,पकरीबरावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें