धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण 41 हजार मैट्रिक टन धान की जिले में होगी खरीद नौ व्यापार मंडल व 131 पैक्स अधिकृत सहरसा शहरविकास भवन सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति पूर्व व्यवस्था को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों को अधिकारियों द्वारा डीडीसी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कौशल किशोर सिंह ने बताया कि जिले में कुल 41 हजार मिलियन टन धान अधिप्राप्ति कार्य किया जाना है. इसके लिए जिले के 10 व्यापार मंडल व 151 पैक्सों में से नौ व्यापार मंडल एवं 131 पैक्सों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि ए-गे्रड धान के लिए 1450 रुपये निर्धारित किये गये हैं. जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों को हल्का मालगुजारी रसीद, किसान क्रेडिट कार्ड तथा पहचान हेतु मतदाता पहचानपत्र, ड्राइवरी लाइसेंस, पासबुक की फोटो कॉपी देना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि किसानों से अधिकतम सौ क्विंटल तक ही धान की खरीद की जायेगी. इसके लिए किसानों को खुद ही अपने बोरे में धान देनी होगी जबकि मिलर से चावल के लिए राज्य खाद्य आयोग अपना बोरा मुहैया करायेगी. उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों से क्रय किये गये धान का मूल्य तत्काल आरटीजीएस, नेफ्ट के माध्यम से भुगतान की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसान अपनी स्वेच्छा से पैक्स, प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल एवं अनुमंडल स्तर पर संचालित क्रय केंद्रों पर धान बेच सकते हैं. लेकिन इसके लिए अन्य दूसरे केंद्र पर धान नहीं देने का शपथपत्र देना आवश्यक होगा. वहीं प्रशिक्षण के माध्यम से एनआईएस उपनिदेशक एनएन मिश्रा ने पैक्स अध्यक्षों को एंड्रायड मोबाइल पर प्रतिदिन धान खरीद की जानकारी देने संबंधी प्रशिक्षण दिया कि वे किस प्रकार इसकी जानकारी जिले को प्रतिदिन मुहैया करायेंगे. इस मौके पर डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा, डीएसओ अरविंद कुमार, डीसीओ, अरविंद कुमार पासवान सहित पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार, विजय सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे. फोटो-धान 21- पैक्स अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारी
धान अधप्रिाप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों को दिया गया प्रशक्षिण
धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण 41 हजार मैट्रिक टन धान की जिले में होगी खरीद नौ व्यापार मंडल व 131 पैक्स अधिकृत सहरसा शहरविकास भवन सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति पूर्व व्यवस्था को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों को अधिकारियों द्वारा डीडीसी की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement