प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के धरहन पंचायत के पकडि़या गांव में लाखों की लागत से बना राइस मिल चालू होने से पहले ही जर्जर हो गया. इस पर ग्रामीणों में आक्रोश है. क्षेत्र के धरहन पंचायत के पकडि़या गांव में जिला मध्य से पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के द्वारा दो-तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से चावल मिल का निर्माण कराया गया था.
निर्माण के बाद ग्रामीणों में उत्साह था. लेकिन चावल मिल चालू नहीं होने से उनकी उम्मीद खत्म होती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मिल चालू नहीं होने से भवन व मशीन बरबाद हो रहा है. ग्रामीणों ने इसे शीघ्र चालू करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.