डॉ जायसवाल को मिला शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि अवार्ड वर्तमान में पीएमसीएच में शिशु विशेषज्ञ विभाग के एचओडी के रूप में हैं कार्यरतसहरसा के गंगजला मोहल्ले के रहने वाले हैं डॉ ए के जायसवालप्रतिनिधि, सहरसासहरसा एक बाार फिर खुद पर गर्व कर रहा है. इस बार इसे मौका दिया है डॉ ए के जायसवाल ने. शहर के गंगजला मोहल्ले के स्थायी निवासी डॉ ए के जायसावल को शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मणिपुर के इंफाल में आयोजित ईस्टजोन लैप कांफ्रेंस में मणिपुर के मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया. पूर्वोत्तर क्षेत्र के 11 राज्यों के शिशु रोग विशेषज्ञों में से डॉ जायसवाल को यह सम्मान दिया गया है. मालूम हो कि श्री जासवाल सहरसा के गंगजला मोहल्ले के रहने वाले हैं और वर्तमान में पीएमसीएच, पटना में शिशु रोग विभाग के एचओडी है. इनकी शिक्षा दीक्षा भी सहरसा में हुई. स्थानीय जिला स्कूल से दसवीं की परीक्षा उन्होंने पास की. उनकी मां लीला जासवाल स्थानीय गर्ल्स स्कूल में शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं. उनके पिता युगल किशोर जायसवाल अभी भी पैतृक घर में रह रहे हैं. मालूम हो कि श्री जायसवाल से पूर्व सहरसा के ही प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश चंद्रा को शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. डॉ चंद्रा ने डॉ जायसवाल को इसके लिए बधाई देते हुए इसे सहरसा के लिए गौरव का क्षण बताया है. फोटो – जायसवाल 6 – डॉ ए के जायसवाल
BREAKING NEWS
डॉ जायसवाल को मिला शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि अवार्ड
डॉ जायसवाल को मिला शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि अवार्ड वर्तमान में पीएमसीएच में शिशु विशेषज्ञ विभाग के एचओडी के रूप में हैं कार्यरतसहरसा के गंगजला मोहल्ले के रहने वाले हैं डॉ ए के जायसवालप्रतिनिधि, सहरसासहरसा एक बाार फिर खुद पर गर्व कर रहा है. इस बार इसे मौका दिया है डॉ ए के जायसवाल ने. शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement