रोहतक : रोहतक की निर्भया को आज कोर्ट से न्याय मिल गया है. कोर्ट ने 9 में से 7 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए 9 में से 7 को दोषी करार दिया. 9 आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था.
इस घटना को अंजाम देनेवाला एक शख्स ने पहले की आत्महत्या कर ली. ज्ञात हो इसी साल फरवरी में एक नेपाली लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. 4 फरवरी को लड़की की डेड बॉड़ी गांव के एक खेत से बरामद हुई थी. लाश जिस समय बरामद हुई थी उस समय उसके उपरी हिस्से को जानवरों ने नोच खाया था. रोहतक की निर्भया के साथ हैवानों ने हैवानियत की सीमा पार कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हैवानियत की सारी कहानी बयां कर दी.
रिपोर्ट में पाया गया कि आरोपियों ने गैंगरेप के बाद लड़की के प्राइवेट पार्ट्स में पत्थर डाल दिये थे. आरोपियों ने इकबालिया बयान में जो कहा उसे खबर में शामिल नहीं किया जा सकता. जानकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.