12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीआइ में खुलासा : पीएम मोदी 24 घंटे रहते हैं ड्यूटी पर, रसोई का खर्च खुद उठाते हैं

नयी दिल्ली : क्या आप जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालने के बाद डेढ़ साल के कार्यकाल में कितनी छुट्टियां ली हैं, उनके काम के घंटे कितने होते हैं और अपनी विदेश यात्राओं के लिए चर्चा में रहने वाले पीएम अबतक कितने दिन देश से बाहर रहे हैं. इन सवालों का […]

नयी दिल्ली : क्या आप जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालने के बाद डेढ़ साल के कार्यकाल में कितनी छुट्टियां ली हैं, उनके काम के घंटे कितने होते हैं और अपनी विदेश यात्राओं के लिए चर्चा में रहने वाले पीएम अबतक कितने दिन देश से बाहर रहे हैं. इन सवालों का खुलासा एक आरटीआइ आवेदन से हुआ है.

बिजनेस अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें आरटीआइ आवेदन से मिले जवाब के आधार पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे काम में लगे रहते हैं. सवाल में पूछा गया था कि मोदी के काम करने का कोई खास वक्त है, जिसके जवाब में कहा गया कि वह हर वक्त काम पर रहते हैं. यह भी बताया गया कि मोदी ने अबतक एक भी दिन अवकाश नहीं लिया है. उन्हाेंने बीते 18 महीने में 18 विदेश यात्राएं की हैं और वे 89 दिन देश से बाहर रहे हैं.

आरटीआइ के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय पीएम मोदी अपने निजी टि्वटर व फेसबुक खाते खुद चलाते हैं, जबकि उनके आधिकारिक सोशल मीडिया खाते पीएमओ देखता है, हालांकि इसके लिए कोई तय अधिकारी नहीं हैं और विभिन्न अधिकारी इस कार्य को करते हैं. विदेश भाषाओं मसलन जापानी, चीनी व रूसी में मोदी के ट्वीट में कौन मदद करता है, इसका जवाब नहीं दिया गया.

आरटीआइ आवेदन से मिले जवाब के हवाले से अखबार ने लिखा कि प्रधानमंत्री 34 एमबीपीएस रफ्तार वाला इंटरनेट व वाइ फाई इस्तेमाल करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई सरकारी मोबाइल फोन भी नहीं है. आरटीआइ के जवाब में कहा गया है कि रसोई खर्च प्रधानमंत्री के निजी खर्च होते हैं और वे सरकार के खाते में नहीं चढाए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें