13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में जांच रहे हैं कॉपी शाम में टेबुलेशन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में इन दिनों स्नातक पार्ट वन की कॉपियों की जांच के साथ-साथ पार्ट थर्ड परीक्षा का टेबुलेशन कार्य शुरू हो चुका है. संबद्ध कॉलेजों के काफी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो दोनों काम कर रहे हैं. परीक्षा विभाग ने उनकी सुविधा के लिए कार्य दो शिफ्ट में बांट दिया है. […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में इन दिनों स्नातक पार्ट वन की कॉपियों की जांच के साथ-साथ पार्ट थर्ड परीक्षा का टेबुलेशन कार्य शुरू हो चुका है. संबद्ध कॉलेजों के काफी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो दोनों काम कर रहे हैं. परीक्षा विभाग ने उनकी सुविधा के लिए कार्य दो शिफ्ट में बांट दिया है. शिक्षक सुबह सात बजे से दस बजे तक स्नातक पार्ट वन की कॉपियां जांच रहे हैं. वहीं शाम पांच बजे से सात बजे तक दो घंटे के शिफ्ट में स्नातक पार्ट थर्ड का टेबुलेशन का कार्य कर रहे हैं.
स्पेशल टेबुलेटर के साथ विचार-विमर्श के दौरान प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने तय किया था कि जो शिक्षक टेबुलेशन कार्य में लगाये जायेंगे, उन्हें पार्ट वन परीक्षा की कॉपियों की जांच में नहीं लगाया जायेगा. हालांकि बाद में खुद शिक्षकों ने उनसे मिल कर दोनों कार्य साथ-साथ करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद तय हुआ कि कॉपियों की जांच व टेबुलेशन का कार्य दो शिफ्ट में कराया जाये. यही नहीं प्रतिकुलपति डॉ किरण ने परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार को पत्र लिख कर निर्देश दिया था कि जिन शिक्षकों के नाम दोनों सूची में शामिल हैं, उनसे पूछ कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वे दोनों कार्य करने में सक्षम हैं अथवा नहीं! हालांकि इस संबंध में कोई सूचना अभी तक प्रतिकुलपति कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
पार्ट टू के लिए भी बन रही परीक्षकों की सूची
इधर, परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू कॉपियों की जांच की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए परीक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस सूची में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो फिलहाल दोनों कार्य कर रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि इससे कोई परेशानी नहीं होगी. स्नातक पार्ट वन के जिन विषयों की कॉपियों की जांच पूरी हो जायेगी, पार्ट टू की उन्हीं विषयों की कॉपियों की जांच पहले शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें