करपी (अरवल) : कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी बबलू चंद्रवंशी की गुरुवार की रात सदर अस्पताल अरवल में हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी उर्फ प्रीति ने फरीदपुर निवासी अमरजीत कुमार विश्वकर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए किंंजर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
मृतक की विधवा ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन शाम में अमरजीत मेरे पति को बुलाकर ले गया था. उसी दिन रात में 11:30 बजे गांव के ही महेश चंदेल के पास फोन कर आरोपित ने बताया कि मेरे पति करपी मखमीलपुर पथ पर ब्रह्म स्थान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गये हैं. जिन्हें करपी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के बाद अरवल सदर अस्पताल में लाया गया. जब मैं अरवल पहुंची तो पति मृत थे एवं उनका शव पोस्टमार्टम रूम में रखा था. मृतका की पत्नी का आरोप है कि जब मेरे पति की दुर्घटना खैराडीह के निकट हुए तो उन्हें करपी पीएचसी जिसकी दूरी 20 किलोमीटर है वहां क्यों ले जाया गया. जबकि किंंजर स्वास्थ्य केंद्र की दूरी घटना स्थल से मात्र दो किलोमीटर है.