22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया प्रकरण: कनाडा का नागरिक उठायेगा पूरे परिवार का खर्च

कौन हैं सतपाल शर्मा पंजाब के हंदइया के रहनेवाले सतपाल शर्मा पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में अधिकारी थे. वर्ष 2003 में रिटायर होने के बाद वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ कनाडा के अलवर्टा शहर में रहते हैं. बेटा अपना कारोबार संभालता है और सतपाल शर्मा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को […]

कौन हैं सतपाल शर्मा
पंजाब के हंदइया के रहनेवाले सतपाल शर्मा पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में अधिकारी थे. वर्ष 2003 में रिटायर होने के बाद वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ कनाडा के अलवर्टा शहर में रहते हैं. बेटा अपना कारोबार संभालता है और सतपाल शर्मा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को निबटाते हैं.
संजय कुमार अभय

गोपालगंज : बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मीडिल स्कूल की विधवा रसोइया सुनीता कुंवर के हाथ से बना मिड डे मील खाने पर बैन का मामला विदेशों में पहुंच गया है. कनाडा में रहनेवाले सतपाल शर्मा ‘प्रभात खबर’ के इंटरनेट एडिशन में इसका समाचार पढ़ने के बाद आहत हो उठे. इसे विधवा पर जुल्म मान कर सतपाल शर्मा ने आर्थिक मदद की पेशकश की है. रसोइये के जीवनयापन और उसके बच्चों की पढ़ाई में सहयोग की पहल की है. डीएम राहुल कुमार मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 दिसंबर को कल्याणपुर स्कूल में पहुंचे थे. उन्होंने रसोइया सुनीता कुंवर से मिड डे मील बनवा कर छात्रों के साथ खाया. उन्होंने ग्रामीणों को दुबारा ऐसी हरकत करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी. प्रभात खबर में बच्चों के साथ खाना खाते डीएम की छपी तसवीर देख कर सतपाल शर्मा ने गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार के फोन नंबर की तलाश की. फिर उन्होंने फोन पर डीएम को छात्रों के साथ बैठ कर खाना खाने पर बधाई दी और विधवा रसोइये को आर्थिक सहयोग देने की बात कही. डीएम से बात कर उन्होंने महिला का पता और अकाउंट नंबर भी मांगा. डीएम ने रसोइये के गांव कल्याणपुर से उसके बैंक अकाउंट नंबर और पूरा डिटेल सतपाल शर्मा को उपलब्ध करा दिया.

महिला को बदनाम करना बेहद शर्मनाक
कनाडा से सतपाल शर्मा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वैसे बिहार से मेरा कोई कनेक्शन नहीं है. नीतीश कुमार जब से सीएम बने, बिहार बदहाली से उबरा. मैं उनके कार्यों का प्रशंसक हूं. बिहार की खबरों पर नजर रखता हूं. इस बीच रसोइये की खबर पढ़ कर व्यथित हो गया था. विधवा का जहां सम्मान करना चाहिए, वहीं उस पर आरोप लगा कर उसे बदनाम किया जाना बेहद शर्मनाक था. इसलिए मैंने डीएम से बात की. मैं सुनीता कुंवर के जीवनयापन और उनके बच्चों को बेहतर पढ़ने के लिए सहयोग करूंगा. उन्होंने अन्य बड़े लोगों से भी अपील की कि ऐसे लोगों को मदद की जानी चाहिए.
कनाडा से सतपाल शर्मा जी का फोन आया था. मैंने रसोइये का अकाउंट नंबर उन्हें भेज दिया हूं. रविवार की सुबह उन्होंने अकाउंट नंबर मिलने पर थैंक्स दिया है.
राहुल कुमार, डीएम, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें