बिहारशरीफ : शहर में लोकल केबल के जरिये टेलीविजय चैनल देख रहे उपभोक्ताओं को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी. डिजिटल केबल डाले जाने के कारण अब शहर के डिश ऑपरेटर सेट टॉप बॉक्स लगा कर प्लान के अनुसार उपभोक्ताओं को विभिन्न चैनल देंगे.
31 दिसंबर तक सभी उपभोक्तओं के घर में सेट टॉप बॉक्स लगाना जरूरी है. हर घर में सेट टॉप बॉक्स एक टीवी पर एक के हिसाब से लगाया जाना है. सेट टॉप बॉक्स का पैसा उपभोक्ताओं को देना होगा. इसके अलावा हर महीने चैनल के हिसाब से मासिक पैकेज के लिए भी उपभोक्ताओं को पैसा चुकाना होगा.
शहर में हैं 20 हजार उपभोक्ता
लोकल केबल के जरिये टीवी देखने वाले शहर में करीब 20 हजार उपभोक्ता हैं. ये सभी उपभोक्ता अब तक सिर्फ सौ-सवा सौ रुपये महीने खर्च कर केबल के माध्यम से टीवी देख रहे थे. उपभोक्ता अब तक डिश संचालक को 150 रुपये देकर अपने 2घरों में एक से तीन टीवी तक देख रहे थे. मगर अब घर में जितने टीवी होंगे, उतने सेट टॉप बॉक्स लेना होगा और उसके पैसे देने होंगे.
क्या करें डिश उपभोक्ता
अब टीवी देखने के लिए जरूरी हो जायेगा कि या तो केबल ऑपरेटर से सेट टॉप बॉक्स लगवाएं या फिर डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा लें. केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) संशोधन बिल में प्रावधान किया गया है कि सभी केबल ऑपरेटरों को टीवी सिंग्नल को डिजिटल स्वरूप में घरों तक पहुंचाना है.
टीवी पर कम हुए चैनल
डिजिटल केबल के तहत सेट टॉप बॉक्स लगाने की प्रक्रिया के पहले ही डिश ऑपरेटरों ने कई चैनलों का प्रसार बंद कर दिया है. इनमें से एक चैनल है जीटीवी महिलाओं के लोकप्रिय धारावाहिक इस चैनल पर आते हैं. कुछ चैनलों का प्रसार बंद होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है.