सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मवि लगमा स्थित बीआरसी केंद्र पर बिहार सब जूनियर स्पोट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संकुल समन्वयक दीनानाथ सिंह एवं संचालक राम ईश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता हुई,
जिसमें सौ मीटर दौड़ में अमित कुमार, मुस्कान कुमारी, लंबी कूद में रजनीश कुमार, माधुरी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुल 13 गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों का चयन प्रखंड संसाधन केंद्र के लिए किया गया. मौके पर बीइओ डॉ अमरेंद्र पाठक, नंदकिशोर महतो, रामा रंजन ठाकुर, प्रवीण कुमार, प्रशांत प्रियदर्शी, नागेंद्र प्रसाद, देव रंजन कुमार, राम एकबाल ठाकुर, सिया राम साह समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.